पूर्णिया/विष्णुकांत
धमदाहा: गुरुवार को धमदाहा अनुमंडल मुख्यालय स्थित शाहिद स्मारक पर देश की आजादी की लड़ाई के दौरान 25 अगस्त 1942 को भारत की आन बान और शान का प्रतीक तिरंगे को धमदहा थाने में फहराने के दौरान अंग्रेजी हुकूमत द्वारा किये गए फायरिंग में शहीद हुए धमदाहा के 14 वीर सपूतों को गुरुवार को श्रद्धांजलि दी गयी। जहां सबसे पहले शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया इसके बाद वयोवृद्घ समाजसेवी अरविंद प्रसाद सिंह ने झंडोतलन किया गया इस मौके पर सभी 14 शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र,मोमेंटो,एवम बुके देकर सम्मानित किया गया
इस मौके पर उपस्थित भाजपा नेता सह समाजसेवी सुनील सिंह ने कहा कि धमदहा के इन 14 सपूतों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए एवं इनकी शहादत पर हम सभी को गर्व है.इन्ही सपूतों की शहादत के बदौलत हमलोग आजाद हवा में सांस ले रहे हैं.।इस मौके पर उच्च विद्यालय धमदाहा के छात्राओं द्वारा आदिवासी पारम्परिक नृत्य,महात्मा गांधी पब्लिक स्कूल के छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत नृत्य एवम शीयोंन डाउन बास्को मिशन स्कूल के छात्राओं द्वारा गीत नृत्य का कार्यक्रम किया गया जिन्हें कमिटी सदस्यों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
इस कार्यक्रम को लेकर शहीद स्मारक कमिटी के सदस्यों के द्वारा कई दिनों से तैयारी की जा रही थी. जिसके बाद सुबह के 09:50 बजे झंडोतोलन किया गया. कार्यक्रम में शहीदों के परिजन के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार पुलिस उपाधीक्षक रमेश कुमार , बीडीओ विजय कुमार चंद्रा, प्रभारी थानाध्यक्ष तौहीद खान, प्रखंड प्रमुख केंदुला देवी ,सदाशिव उर्फ गिन्नी यादव, डॉ धीरेंद्र झा,भाजपा मंडल अध्यक्ष कुमार राघवेन्द्र उर्फ बोनी सिंह शरत चंद्र झा उर्फ टुनटुन झा पूर्व मुखिया डॉ बी के ठाकुर ,त्रिवेणी सिंह शोक साह ,कैलाश मेहता ,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।