लाइव सिटीज, पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद शुक्रवार को विधानसभा में नए स्पीकर का निर्वाचन भी हो जाएगा. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी विधानसभा के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाएंगे. गुरुवार को उनका एकमात्र नामांकन हुआ. पिछले दिनों पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए उनका चयन किया था और पार्टी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर भी लगी थी.
बता दें महागठबंधन में आरजेडी के विधायक हैं अवध बिहारी चौधरी. उनको आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा, सीपीआईएमएल, सीपीआई, सीपीएम का समर्थन प्राप्त है. महागठबंधन के कुल 164 विधायक उनका समर्थन कर रहे हैं.
अवध बिहारी चौधरी लालू प्रसाद यादव के भी बहुत करीबी माने जाते हैं. 76 वर्षीय अवध बिहारी चौधरी सीवान से 1985, 1990, 1995, 2000 और फरवरी, 2005 में विधायक चुने गए. 2020 में भी विधायक बने. उन्होंने 2020 में स्पीकर पद के लिए चुनाव लड़ा, लेकिन विजय कुमार सिन्हा से मुकाबले में पिछड़ गए थे. राबड़ी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.
The post बिहार विधानसभा को आज मिलेगा नया स्पीकर, अवध बिहारी चौधरी होंगे निर्विरोध निर्वाचित appeared first on Live Cities.