सर्वे डियूलिस्ट,आरसीएच, आरोग्य दिवस, टीकाकरण पंजी प्रपत्र भरने हेतु दिया जा रहा प्रशिक्षण

IMG 20220826 WA0022 कोढ़ा /शंभु कुमार

कोढ़ा /शंभु कुमार

कोढा प्रखंड अंतर्गत आशा फैसिलिटेटर के द्वारा सभी केंद्रों पर आशाओं को सर्वे ड्यू लिस्ट‌ आरोग्य दिवस पंजी, कोरोना टीकाकरण पंजी के प्रपत्र को भरने हेतु आशा फैसिलिटेटर के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि  सरकार द्वारा प्राप्त किया गया प्रपत्र के सभी डाटा को अंकित किया जा सके ।वहीं केंद्र संख्या 51 फुलवरिया पश्चिम आंगनबाड़ी केंद्रों पर आशा फैसिलिटेटर बिंदु कुमारी के द्वारा आशा रंजू कुमारी को आरसीएच पंजी, ड्यू लिस्ट कोरोना टीकाकरण के प्रपत्र को किस तरह अंकित करना है

IMG 20220730 WA0017 कोढ़ा /शंभु कुमार

 आशा रंजू देवी को विस्तार पूर्वक बताया गयाl साथ ही कहा गया कि सभी पंजी को अपडेट रखें एक भी लाभार्थी का डाटा छूट न पाए डाटा छूटने पर वह लाभुक कोई भी टीकाकरण एवं आगामी आने वाले टीकाकरण से भी वंचित रह जाऐ।अगर हमारे पास डाटा रहेंगे तो ससमय आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि किस लाभुकों को कौन सा टीका करण छूट रहा है या कौन सा लग चुका है। जिसकी जांच रिपोर्ट प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोढा में जमा करना है। उसके उपरांत वह प्रतिवेदन जिला मुख्यालय के द्वारा राज्य के मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग को भी भेजा जा सके।

See also  30 घंटों से अधिक समय बीत जाने पर भी नहीं मिली सैनिक की लाश,गोताखोरो व एसडीआरएफ की टीम कर रहीं तलाश

Leave a Comment