नौ दिवसीय श्रीराम कथा सह परायण पाठ का हुआ समापन मौके पर भंडारा का किया गया आयोजन

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

अयोध्या से प्रशिक्षित व्यास कथा कारों द्वारा किया जा रहा था कथा भगवान श्री कृष्ना जन्मोत्सव के मौके पर बीते 18 अगस्त से शहर के कोइरी बारी कुशवाहा ठाकुरबाड़ी में नौ दिवसीय श्रीराम कथा सह परायण पाठ का आयोजन किया जा रहा था।श्री राम कथा सह परायण पाठ काआयोजन कुशवाहा कल्याण संघ कोइरी वारी एवं एकल श्री हरि कथा परिवार के द्वारा आयोजन किया गया था ।इस नौ दिवसीय श्री राम कथा सह परायण पाठ अयोध्या से प्रशिक्षित  कथा कारों के द्वारा प्रतिदिन संध्या में आयोजन किया जा रहा था ।इस आयोजित रामकथा में प्रतिदिन भारी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल होकर श्री राम कथा  से लाभान्वित हो रहे थे। नौ दिवसीय रामकथा का समापन शुक्रवार को किया गया ।समापन मौके पर आयोजन समिति के द्वारा भंडारा का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया

इस आयोजन में राम शंकर सिंह,वार्ड पार्षद सारिका वर्मा, माधुरी दीदी ,राजेश कुमार पांडे, सत्यानंद गिरी महाराज जी ,राधा कृपा मिश्रा ,पूर्व सांसद रामजी मांझी, प्रोफ़ेसर मंजू शर्मा महिला कॉलेज पूर्व प्रचार्य ,मनोरम देवी ,  लोक जनशक्ति पार्टी के किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ,नंदू राम, भोला मिश्रा , हेमंत कुमार ठाकुर प्राथमिक शिक्षा प्रमुख  दक्षिण बिहार के अलावे कई अन्य सहयोगीयो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।

See also  पितृपक्षामुळे भाज्यांच्या दरात वाढ; पहा पुणे बाजार समितीत भाज्यांना किती मिळतोय दर ?

Leave a Comment