राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में वज्रपात, 10 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी

लाइव सिटीज, पटना: प्रदेश में मानसून की गतिविधियां अगले दो दिनों तक देखने को मिलेगी. अगले दो दिनों तक राजधानी समेत प्रदेश भर में वर्षा की गतिविधियों में पहले की तुलना में वृद्धि होगी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ आंशिक वर्षा के आसार हैं तो वहीं उत्तर बिहार के 10 जिलों में शनिवार को अतिभारी वर्षा की चेतावनी दी है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार जिले में बहुत भारी वर्षा की चेतावनी है. इन जिलों के एक या दो स्थानों पर 24 घंटों के दौरान 100-120 मिमी से अधिक वर्षा होने का पूर्वानुमान है.

वहीं 28 अगस्त रविवार को सुपौल, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा , पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका जिले के एक या दो स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की चेतावनी मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने जारी किया है. अगले दो दिनों तक पटना सहित दक्षिण बिहार में वर्षा उत्तर बिहार की अपेक्षा कम रहेगी हालांकि बादलों के बने होने के कारण मध्यम दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है.

The post राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में वज्रपात, 10 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी appeared first on Live Cities.

See also  बेन प्रखंड में आयोजित किया गया जनता दरवार।

Leave a Comment