उच्च विद्यालय बी एम पी -7 में संस्कृत महोत्सव का हुआ आयोजन

IMG 20220827 WA0013 मनीष कुमार / कटिहार ।

मनीष कुमार / कटिहार ।

शहर के +2 उच्च विद्यालय बी एम पी -7 में संस्कृत महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संस्कृत शिक्षक निकेश कुमार ठाकुर ने किया। सर्वप्रथम आगंतुक अतिथर्यों एवं शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया। कार्यक्रम के आयोजक निकेश कुमार ठाकुर ने सभी आगंतुकों एवं अतिथियों का अभिनंदन किया और संस्कृत भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्कृत केवल एक भाषा नहीं अपितु समस्त भारतीयों की धरोहर है। हमें संस्कृत को आत्मसात करना चाहिए।उन्होंने संस्कृत के वैज्ञानिक और मनोवैज्ञानिक महत्व को  भी बताया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के अनेक छात्र – छात्राओं के साथ साथ कई शिक्षकों अभिभावकों एवं समाज के कई गणमान्य संस्कृत प्रेमियों ने सम्मिलित होकर संस्कृत भाषा के महत्त्व एवं संस्कृत के स्वरूप को सबके सामने अपने – अपने दृष्टिकोण से बताया । मैथिल टोला कटिहार के विकास चंद्र ठाकुर ने संस्कृत की गरिमा से सबको अवगत कराया,संस्कृत की महत्ता पर प्रकाश डाला। संस्कृत प्रेमी बालाजी मिश्रा ने संस्कृत भाषा के उपर अपने विचार व्यक्त किये और आने वाले दिनों में यह और समृद्धि तक पहुंचेगी ऐसी कामना किया। 

IMG 20220803 WA0014 मनीष कुमार / कटिहार ।

सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन झा दिग्गज ने संस्कृत भाषा के पढ़ने पर विशेष बल दिया एवं आओ बच्चों तुम्हें दिखाएँ झांकी हिंदुस्तान की………. को संस्कृत में गाकर सबको आनंदित कर  दिया। इस अवसर पर आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र  देकर पुरस्कृत भी किया गया जिसमें भाषण प्रतियोगिता में +2 उच्च विद्यालय बीएमपी 7 कटिहार की बारहवीं की छात्रा वीणा कुमारी प्रथम स्थान पर रही नवमी कक्षा की छात्रा मनीषा कुमारी द्वितीय स्थान पर रही , छात्रा अंजली कुमारी तृतीय स्थान पर रही साथ हरिशंकर नायक प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तन्नु कुमारी संयुक्त रुप से भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रही है।श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में  स्वामी विवेकानंद सैकेंडरी स्कूल की तृतीय कक्षा की छात्रा अदिति कुमारी प्रथम स्थान पर रही। वरिष्ठ वर्ग में 

IMG 20220803 WA0012 मनीष कुमार / कटिहार ।

+2 उच्च विद्यालय बी एम पी-7 की दसवीं की छात्रा रक्षा कुमारी प्रथम स्थान, हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय की छात्रा सृष्टि द्वितीय स्थान पर एवं उमा देवी मिश्रा बालिका+2 उच्च विद्यालय की छात्रा प्रिया झा तृतीय स्थान पर रही। बी एम पी स्कूल के छात्र उज्जवल कुमार भी संयुक्त रूप से श्लोकोच्चारण में तृतीय स्थान पर रहे।  निबंध लेखन प्रतियोगिता में बी एम पी -7 स्कूल की छात्रा बीणा कुमारी प्रथम, छात्रा रक्षा कुमारी और हरिशंकर नायक की छात्रा तन्नु कुमारी संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रही। बी एम पी की छात्रा प्रतियाक्षा और भाव्या राज तृतीय स्थान पर रही। 

IMG 20220812 WA0034 मनीष कुमार / कटिहार ।

छात्र छात्राओं ने संस्कृत मे भाषण, श्लोकोच्चारण  एवं गीत गाकर सबके मन को मुग्ध कर दिया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तबस्सुम जहान ने सभी आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद दिया एवं छात्र – छात्राओं को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक पंकज कुमार कर्ण ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक सुबोध कुमार मेहता, इशरत परवीन ,गरिमा,रश्मि, फरहत परवीन,रत्ना, राजेश कुमार, राहुल प्रियदर्शी ,सुगंधा, निगार सुलताना सहित अनेकों लोगों ने भाग लिया।

See also  दिल्ली मेट्रो में 15 जगह लगेगा ये नया सिस्टम, यात्रा में भी बचेगा समय- करीब से जानें नए एंट्री सिस्टम को

Leave a Comment