पटना समेत बिहार के सभी शहरों में सफाई व्यवस्था ठप, आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर निकाय कर्मचारी

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के सभी नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के कर्मी स्थायी करने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. पटना नगर निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो गई है. पटना नगर निगम क्षेत्र में मिलाजुला असर है. अधिकांश दैनिक मजदूर कार्य पर नहीं आए हैं.

पटना नगर निगम डोर टू डोर वाहनों को एजेंसी के माध्यम से तैनात आउटसोर्स कर्मियों के माध्यम से वाहनों को कचरा उठाव कराने के लिए यार्ड से निकलवा दिया है. इसके बाद भी डोर टू डोर कचारा उठाव व्यवस्था बाधित है. वार्डों में सभी घरों तक वाहन नहीं पहुंच पाया. जहां-तहां गाडिय़ां रूक गई हैं. इस कारण कचरा उठाव कार्य बाधित हो गया है. सड़कों के किनारे से कचरे हटाए जा रहे हैं.

पटना नगर निगम के प्रशासक अनिमेश कुमार पराशर खुद निगरानी कर रहे हैं. सभी अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक और मुख्य सफाई निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में कचरा उठाव कराने में जुटे हुए हैं. अब तक नोंक-झोंक की सूचना नहीं है. नगर निगम अधिकारी कचरा उठाव कराने में जुटे हुए हैं. वहीं हड़ताली कर्मचारियों का जुटान नगर निगम मुख्यालय मौर्यालोक कांपलेक्स में होने लगा है.

The post पटना समेत बिहार के सभी शहरों में सफाई व्यवस्था ठप, आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर निकाय कर्मचारी appeared first on Live Cities.

See also  चाचा ने 8 साल की भतीजी को बनाया हवस का शिकार

Leave a Comment