विजय सिन्हा ने बिहार सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा-क्या मुख्यमंत्री इस मामले की जांच कराएंगे?

लाइव सिटीज पटना: बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष बनते ही विजय सिन्हा नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार पर हमलावर है. उन्होंने बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. विजय सिन्हा का कहना है कि विभाग में गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद और मामला सदन में उठने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास में बैठक बुलाई थी. साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश कुमार से पूछा है कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति रखने वाले मुख्यमंत्री क्या इस मामले की निष्पक्ष स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराएंगे, क्योंकि यह मामला सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़ा हुआ है.

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने महागठबंधन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि करोड़ों रुपए के घोटाले के नामजद अभियुक्त जिस पर सीबीआई के द्वारा कोर्ट में मुकदमा दर्ज है, उस विवेक सावंत को कैसे सीएम की बैठक में प्रजेंटेशन देने दिया गया. उन्होंने कहा कि श्रम संसाधन विभाग में कौशल विकास मिशन के लिए एमकेसीएल पुणे को चयन किया गया. रोजगार की जानकारी के लिए प्लेसमेंट पोर्टल का प्रावधान करना था. 3 वर्षों तक बिना प्रावधान किए करोड़ों रुपए प्राप्त किया गया. विभागीय पदाधिकारी की मिलीभगत से सरकारी राशि का गबन किया गया है.

इससे पहले बिहार विधानसभा के विशेष सत्र में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और बीजेपी के विधानसभा के नए नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा पहले ही दिन सरकार को खूब घेरा और नए स्पीकर अवध बिहारी चौधरी से कहा कि आप ये सुनिश्चित करें कि विधायिका की गरिमा कैसे बढ़े. वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होते ही उन्होंने विशेष समिति और आचार समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने की सरकार से मांग की. बीते दिनों विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के जीरो टॉलरेंस के नीति की हवा निकल गई है. इनके मंत्रिमंडल में 72 प्रतिशत से ज्यादा मंत्री दागी हैं, लेकिन इनकी बोलती बंद है, तेजस्वी यादव जांच एजेंसी की खिल्ली उड़ा रहे हैं.

See also  सोयाबीनच्या 10 बॅगला शेंगाच लागल्या नाहीत; परभणीत शेतकऱ्याची फसवणूक झाल्याची तक्रार

The post विजय सिन्हा ने बिहार सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा-क्या मुख्यमंत्री इस मामले की जांच कराएंगे? appeared first on Live Cities.

Leave a Comment