कंपनी ने भी कह दिया मॉल तेजस्वी का नहीं, डिप्टी CM-ललन सिंह ने एक साथ बोला हमला-बीजेपी का सब भेद खुल गया

लाइव सिटीज पटना: गुरुग्राम के जिस मॉल को तेजस्वी यादव का बताया जा रहा था. इस मामले में मॉल वाली कंपनी व्हाइटलैंड (White Land) का बयान भी सामने आया है. कंपनी का कहना है कि तेजस्वी यादव का इस कंपनी और मॉल से कोई संबंध नहीं है. अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुग्राम के मॉल में हुई सीबीआई रेड को लेकर बीजेपी पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उनका संबंध मॉल से बताकर उनके खिलाफ झूठा प्रचार किया गया. यह बीजेपी की सुनियोजित साजिश थी. वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी व्हाइटलैंड कंपनी का स्टेटमेंट शेयर करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. दरअसल पिछले दिनों लैंड फॉर जॉब स्कैम में आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर हुई छापेमारी के दौरान गुरुग्राम के एक मॉल की भी तलाशी ली गई थी.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने एक खबर का फोटो भी शेयर किया है, जिसमें व्हाइटलैंड कंपनी द्वारा तेजस्वी यादव का मॉल से संबंध नकारते हुए बयान है. तेजस्वी यादव ने लिखा है कि दो दिन पहले गुरुग्राम में जिस मॉल पर CBI ने रेड की. उसे भाजपा ने गोदी मीडिया के साथ मिलकर मेरा मॉल बताकर पूरे दिन झूठा प्रचार किया गया. मैंने तुरंत विधानसभा और प्रेस कांफ्रेस में साक्ष्य और सबूतों सहित बताया कि यह मॉल भाजपा नेताओं का है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और एक भाजपा सांसद का इससे संबंध है. जब उस मॉल में हरियाणा के मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं की संलिप्तता की बात सामने आयी तब जाकर WhiteLand कंपनी कह रही है कि तेजस्वी यादव का इस कंपनी और मॉल से कोई संबंध नहीं है.

See also  लूंगी के नीचे छुपा कर रखी थी लगभग एक करोड़ के सोने की बिस्किट, SSB की जांच में हुआ खुलासा

तेजस्वी यादव ने आगे लिखा है कि भाजपा के प्रकोष्ठ CBI, ED एवं भाजपा द्वारा संपोषित व संपादित गोदी मीडिया द्वारा यह सब प्रकरण सुनियोजित तरीके से किया जाता है ताकि इसमें हमारी बदनामी हो तथा विपक्ष को अविश्वसनीय बनाया जा सके. उन्होंने लिखा कि भाजपा की कुछ PR कंपनियां जिन्होंने चैनल, पोर्टल और अख़बार के नाम पर पंजीकरण करा रखा है वो जानबूझकर ऐसी खबरें चलाते है ताकि लोगों तक झूठी खबरें पहुंचाकर विपक्षी नेताओं का चरित्र हनन तथा जनता को गुमराह किया जा सके. जब सच्चाई सामने आती है तो अधिकांश गोदी मीडिया उस सच्ची खबर को दरकिनार कर देती है तथा कुछ उसे किसी कोने में एक छोटी सी खबर के रूप में छाप देते है कि रिपोर्ट गलत थी.

वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी व्हाइटलैंड कंपनी का स्टेटमेंट शेयर करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि भेद खुल गया…झूठे प्रचार के हाथ-पैर नहीं होते इसलिए बहुत देर तक चल नहीं पाता. ललन सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि झूठ, फरेब और चरित्र हनन करने के प्रयास का पर्दाफाश हो गया है. भाजपा के नेतागण पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें. मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र और झारखंड में जो हो रहा है, वह पूरा देश देख रहा है. नैतिकता का पाठ पढ़ाने के बजाय पहले खुद नैतिकता का पाठ पढ़ें.

The post कंपनी ने भी कह दिया मॉल तेजस्वी का नहीं, डिप्टी CM-ललन सिंह ने एक साथ बोला हमला-बीजेपी का सब भेद खुल गया appeared first on Live Cities.

See also  केंद्र सरकार के खिलाफ निकाला सतर्कता एवं जागरूकता मार्च, कहा साजिश कर रही बीजेपी

Leave a Comment