लाइव सिटीज पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं. शनिवार को चिराग पासवान पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ भोला राय के राघोपुर के रुस्तमपुर स्थित घर पहुंचे. उन्होंने भोला राय के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान तेजस्वी यादव को लेकर पूछे गए सवाल पर चिराग पासवान ने चुप्पी साध ली. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को ठंडा करने के बयान के संबंध में जब मीडिया ने चिराग से सवाल पूछा तो उन्होंने हाथ जोड़ लिए. उन्होंने कुछ बोलने से इनकार कर किया. दरअसल बीते दिनों तेजस्वी यादव ने नित्यानंद राय पर इशारों में हमला किया था. उन्होंने कहा था कि बिहार सरकार के मंत्री जो खेला करना चाहते हैं संभल जाएं, ये बिहार है, दिल्ली से कोई बचाने नहीं आएगा. ठंडा कर दिया जाएगा.
तेजस्वी यादव के सवाल पर चिराग पासवान ने भले ही बोलने से इनकार कर दिया. लेकिन उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवार बताए जाने पर खूब तंज कसा. चिराग ने कहा है कि मैं नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने के सपने देखने के लिए शुभकामनाएं देता हूं. भारत का क्या वह रूस के राष्ट्रपति बनने का भी सपना देख सकते हैं. सपना देखने में कोई हर्ज नहीं है. लेकिन उनका इस तरह का सपना कभी भी हकीकत में बदलने वाला नहीं है. उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा.
चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार सही अर्थों में कुर्सी कुमार हैं. उनकी पार्टी जब बिहार में नंबर एक पार्टी थी तब वह सीएम थे. उनकी पार्टी जब दूसरे नंबर पर आ गई तब भी वह सीएम बने और अब जब उनकी पार्टी बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी है तब भी वह सीएम की कुर्सी पर है. कुर्सी पर खतरा महसूस होते ही वह पाला बदलने लगते हैं. पहले वह महागठबंधन से पाला बदलकर एनडीए के साथ आए थे. वहीं उन्होंने कहा कि नीतीश पीएम बनने का सपना देख रहे हैं तो वह बताएं कि वह कौन सा मॉडल देश को दिखाएंगे.
बता दें कि आरजेडी नेताओं पर सीबीआई के छापे के अगले दिन बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पर निशाना साधते हुए कहा कि एक केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थे और बिहार में ‘खेला’ होने की योजना बना रहे थे. वे संभल जाएं. ठंडा कर देंगे, बिहार है यहां दिल्ली से कोई बचाने नहीं आएगा. तेजस्वी के इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं का हमला शुरू हो गया और बात असली और नकली यादव तक पहुंच गई. बीजेपी के नेता नित्यानंद राय को असली यादव वहीं तेजस्वी यादव को नकली यादव बताने लगे.
The post तेजस्वी यादव का नाम आते ही चिराग पासवान ने जोड़ लिए हाथ, आखिर क्यों नहीं दे पाए इस सवाल का जवाब? appeared first on Live Cities.