नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें यह हमारा दायित्व है, आखिर वह हमारे चाचा हैं, तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान

लाइव सिटीज पटना: महागठबंधन के साथ जाते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म है. जदयू नेताओं का कहना है कि आने वाले समय में नालंदा का बेटा और बिहार की धरती के सीएम नीतीश कुमार जी लाल किले पर झंडा फहराएंगे. अब बिहार सरकार में मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी कह दिया कि नीतीश कुमार लाल किले पर तिरंगा फहराएं यह हमारा दायित्व है, आखिर वह हमारे चाचा हैं.

लालू यादव के बड़े बेटे व वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार हमारे चाचा हैं. भतीजा होने के कारण हमारा फर्ज बनता है कि उन्हें उस मुकाम तक पहुंचाएं. देश की आन-बान-शान लाल किले पर नीतीश कुमार तिरंगा फहराएं इसके लिए जो जरूरत होगी वह करेंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार है. सबलोग साथ में हैं. नीतीश कुमार चाचा हैं और हम उनके भतीजा हैं. हमारा दायित्व बनता है कि उन्हें उस मुकाम तक पहुंचाएं.

इससे पहले जदयू नेता व मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पीएम उम्मीदवार के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सभी पार्टियों से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर राजनीतिक दल का नेता नीतीश की ओर टकटकी लगाए देख रहा है. ललन सिंह इस काम में लगे हुए हैं. आने वाले समय में नालंदा का बेटा और बिहार की धरती के सीएम नीतीश कुमार जी लाल किले पर झंडा फहराएंगे. वहीं जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि किस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता की इच्छा नहीं होती है कि उनका नेता प्रधानमंत्री बने और देश की सेवा करे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सबसे बेहतर प्रधानमंत्री उम्मीदवार हो सकते हैं.

See also  मेला देखने गए छात्र की चा*कू मारकर निर्मम ह*त्या

बता दें कि नीतीश कुमार 2024 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बने इसको लेकर जोर आजमाइश की जा रही है. जेडीयू के नेता पहले से ही तैयारी में जुटे हुए हैं. इसमें अब आरजेडी के नेता भी शामिल हो गए हैं. नीतीश कुमार ने जब से महागठबंधन सरकार में सीएम पद की शपथ ली है. जेडीयू से लेकर आरजेडी उन्हें पीएम मैटेरियल बता रही है. खुद नीतीश तो इन सवालों से पल्ला झाड़ लेते हैं लेकिन बिना आग के धुआं तो नहीं ही उठता है. नीतीश ने विपक्ष के साझा उम्मीदवार बनने के लिए पूरी तैयारी भी शुरू कर दी है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी कह चुके हैं कि नीतीश कुमार पीएम पद के सबसे मजबूत उम्मीदवार हैं. उनके पास लंबा राजनीतिक अनुभव है.

The post नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें यह हमारा दायित्व है, आखिर वह हमारे चाचा हैं, तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान appeared first on Live Cities.

Leave a Comment