बर्तन और जेवरात साफ करने के बहाने जेवरात उड़ा ले जाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

IMG 20220827 WA0050 मनीष कुमार / कटिहार।

मनीष कुमार / कटिहार।

कटिहार में बर्तन और जेवरात साफ करने के पाउडर बेचने के नाम पर लोगों के जेवरात उड़ा ले जाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है, नगर थाना क्षेत्र के लालकोठी मोहल्ले में लोगों के सहयोग से पुलिस के हत्थे चढ़ा इन दोनों शातिरों के करतूत का खुलासा अब पुलिस कर रही है।

IMG 20220827 WA0038 मनीष कुमार / कटिहार।

 सावधान,ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, आप भी शायद अपने घर में रखे जेवरात के सफाई के नाम पर इन शातिरों के शिकार हो सकते हैं, खासकर घरेलू महिलाओं को इस खबर को ध्यान से देखना चाहिए कि कटिहार पुलिस के हत्थे चढ़ा ये दोनों शातिर बर्तन और जेवरात सफाई करने की नाम पर लोगों को कैसे चूना लगाता था अगर आप इस खबर को ध्यान से नहीं समझेंगे तो हो सकता है इस गिरोह  के अन्य सदस्यों का शिकार आप भी हो सकते हैं।….. कटिहार नगर थाना क्षेत्र के लाल कोठी मोहल्ला पब्लिक के हत्थे चढ़ा अरविंद सिंह और बबलू साह है, पब्लिक के भीड़ में ‘थप्पड़ टॉर्चर’ से नवाजे जा रहे हैं इन दोनों के करतूत को आप सुनिएगा तो सन्न रह जाएगे यह दोनों अपना परिचय भागलपुर जिला के रहने वाले के रूप में दे रहा है और दोनों मोटरसाइकिल से बर्तन साफ करने वाला पाउडर बेचने के लिए कटिहार आता था मगर आज इस दोनों के बर्तन और जेवरात साफ करने के नाम पर सोना चांदी के जेवरात उड़ा ले जाने के पूरा खेल का खुलासा हो गया है

IMG 20220803 WA0019 मनीष कुमार / कटिहार।

 दरसल यह दोनों शख्स कुछ दिन पहले ही इसी इलाके में सोना चांदी सफाई करने के नाम पर महिला की जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गया था, उस वक्त लोगों को  कुछ हाथ तो नहीं लगा था मगर इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों का पहचान हो गया था और लोगों ने इसकी सूचना और फोटो नगर थाना में भी दे कर रखा था, आज जब एक बार फिर यह दोनों इसी इलाके के आसपास अपनी करतूत को अंजाम देने आया था तो लोगों ने दोनों को पकड़ लिया पहले तो जमकर खातिरदारी हुआ और फिर लोगों के सूचना पर पहुंचे पुलिस दोनों को अपने कब्जे में ले लिया, पुलिस के हत्थे चढ़ा है दोनों शातिर अपने बयानों से अपराध के इस तरीके के बारे में लोगों को भ्रमित करते हुए घुमा फिरा कर बात तो कर रहा है लेकिन इन दोनों के बयानों से एक बात साफ हो जाता है कि यह लोग सोना चांदी के जेवरात में चमक बिखरने के नाम पर लोगों को पिछले कई महीनों से कटिहार में चूना लगा रहा था, जिसका खुलासा अब हो गया है और यह लोग कानून के हत्थे चढ़ गया है, जिस महिला के साथ पहले यह घटना हुई थी वह लोग भी अब पूरे बात को बयां करते हुए इंसाफ की उम्मीद कर रहे है। वही पब्लिक के सहयोग से पुलिस के हत्थे चढ़ा है 

IMG 20220727 WA0041 मनीष कुमार / कटिहार।

इन दोनों अपराधियों के बारे में नगर थाना के इंस्पेक्टर राघवेंद्र कुमार कहते हैं कि पहले भी इन दोनों के बारे में लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया था और इसकी फोटो सीसीटीवी कैमरा के सहयोग से पुलिस के फाइल में मौजूद भी था, आज यह दोनों शख्स एक बार फिर उसी इलाके में उसी तरह के वारदात को अंजाम देने के लिए गया था जहां लोगों की सूचना पर पुलिस ने दोनों शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है, नगर थाना इंस्पेक्टर लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि ऐसे ठगों से सजग रहने की जरूरत है, सोना-चांदी के जेवरात की सफाई अगर जरूरी हो तो किसी अधिकृत ज्वेलरी दुकान से ही करवाएं नहीं तो इस तरह की शातिर ऐसी घटना को अंजाम दे सकता है फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।वैसे तो आए दिन सोना चांदी के जेवरात में चमक बिखेरने के नाम पर चूना लगाने की ऐसी वारदात शहर-शहर, गांव- गांव से सामने आता है, पुलिस प्रशासन ऐसे अपराध को रोकने के लिए निश्चित तौर पर सजग भी है लेकिन ऐसे अपराध को रोकने के लिए आपको भी जागरूक होना पड़ेगा क्योंकि अगर आप सजग रहेंगे तभी सुरक्षित रहेंगे।‌

See also  गंगा में लापता भारतीय सेना के जवान का मिला शव,शव को किनारे पर लाते हीं मच गई चीख पुकार,सभी के आंखे हुई नम।

Leave a Comment