पटना में बिगड़ सकते हैं हालात, गंगा उफनाई तो मानसून ने भी डराया, बिहार के लिए अगले दो दिन भारी

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के लोगों के लिए अगला हफ्ता भारी गुजरने वाला है, खासकर गंगा किनारे बसे जिलों के लिए. गंगा नदी बिहार में बक्‍सर से लेकर पटना तक खतरे के निशान को पार कर गई है. इस बीच मौसम विभाग ने गंगा के तटीय इलाके में भारी बारिश की संभावना जाहिर की है. इसे देखते हुए बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने रविवार से दो दिनों तक भारी से भारी वर्षा के पूर्वानुमान के मद्देनजर बाढ़ से बचाव के लिए चेतावनी जारी की है.

जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने जिला प्रशासन के साथ आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों और प्राधिकार को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. पटना के मनेर, दानापुर, पटना सदर, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़ और मोकामा प्रखंड विशेष सर्तकता बरतने का निर्देश दिया है. बाढ़ का खतरा बक्‍सर, भोजपुर, सारण, वैशाली, बेगूसराय सहित गंगा किनारे बसे सभी अन्‍य जिलों में भी है. हिमालय की तराई वाले इलाके में होने वाली बारिश का पानी अंत में गंगा में ही आना है. ऐसे में गंगा बक्‍सर से भागलपुर तक तबाही मचा सकती है.

मौसम विभाग ने 27 और 28 अगस्त को हिमालय के तटीय क्षेत्र के अलावा बिहार के समीपवर्ती जिले में भारी से भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए संभावित बाढ़ से बचाव के लिए चेतावनी जारी किया गया है. जिलाधिकारी ने भारी वर्षा के कारण नदियों में बाढ़ की संभावना को देखते हुए जिले के सभी सीओ, बीडीओ, एसडीओ, चिकित्सा पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभाग को आकस्मिक स्थित से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया है.

See also  E-Shram धारक खुश हो जाइए! अब Account में ₹500 नहीं बल्कि ₹3000 मिलेंगे, जानें – कैसे ?

The post पटना में बिगड़ सकते हैं हालात, गंगा उफनाई तो मानसून ने भी डराया, बिहार के लिए अगले दो दिन भारी appeared first on Live Cities.

Leave a Comment