सुशील मोदी ने अब मंत्री सुरेंद्र यादव पर लगाए कई गंभीर आरोप, कुंडली निकालकर रख दी, CM से भी पूछा सवाल

लाइव सिटीज पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील मोदी महागठबंधन सरकार पर लगातार हमलावर है. सुशील मोदी नीतीश सरकार के मंत्रियों पर एक-एक कर आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में अब उन्होंने सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सुशील मोदी ने कहा कि सुरेंद्र यादव जैसे आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल कर बिहार को नीतीश जी ने शर्मसार कर दिया. उन्होंने सुरेंद्र यादव को बाल यौन अपराध, महिला आरक्षण बिल कीकॉपी संसद में फाड़ने वाले, अतुल अपहरण कांड, मेडिकल छात्रों पर फायरिंग, तिलकुट व्यापारियों से हिंसक झड़प, कांग्रेस के पूर्व विधायक की निर्मम पिटाई का आरोपी बताया है.

सुशील मोदी ने कहा कि 15 जून 2018 को एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़ित लड़की को मगध मेडिकल कॉलेज में मेडिकल जांच हेतु लाया गया. सुरेंद्र यादव सहित 25-30 लोगों ने पीड़ित नाबालिग लड़की जो पुलिस संरक्षण में थी, जबरदस्ती उसे गाड़ी से उतारकर उसका बयान लेना चाहा और इस दौरान उसका चेहरा उजागर कर दिया. यह मामला बाल यौन अपराध से जुड़ा है. इस मामले में सुरेंद्र यादव पर पॉस्को एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज हुआ. सुरेंद्र यादव चार्जशीटेड है, जमानत पर है, चार्ज फ्रेम हो चुका है और मामले का ट्रायल चल रहा है. प्रेम प्रकाश जिसके घर से झारखंड में 2 एके-47 बरामद किया गया उसका संबंध भी सुरेंद्र यादव से है.

सुशील मोदी ने आगे कहा कि 2006 में प्रेम प्रकाश राजभवन स्टेट बैंक में पदाधिकारी था. चारा घोटाला से जुड़े राजनेताओं की करोड़ों की राशि जो उसे अमानत के तौर पर रखने के लिए दी गई थी, लेकर फरार हो गया. राजनीतिक दबाव में पटना पुलिस हवाई जहाज से प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार करने बड़ौदा गई. पुलिस उसके छोटे भाई अतुल प्रकाश को गिरफ्तार कर ला रही थी, इस दौरान गया में अतुल प्रकाश को ट्रेन से उतार कर पुलिस कस्टडी से अतुल का अपहरण कर सुरेन्द्र यादव, राज्य मंत्री, एक्साइज ने 4 दिनों तक घर में बंद रख यातनाएं दी. पुलिस ने किसी तरह सुरेंद्र यादव के घर से अतुल को बरामद किया. इस मामले में सुरेंद्र यादव को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. लंबे समय तक सुरेंद्र यादव को जेल में रहना पड़ा था. इस घटना ने पूरे बिहार को हिला दिया था।.

See also  डिप्टी CM बनते ही तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, कहा-हम एक महीने में गरीबों-युवाओं को बंपर नौकरी देंगे, ऐसा कभी नहीं हुआ होगा

सुशील मोदी ने कहा कि 1998 में लोकसभा में तत्कालीन गृह मंत्री से लालकृष्ण आडवाणी के हाथ से महिला आरक्षण बिल की प्रति को फाड़ कर पूरे देश में बिहार को शर्मसार किया था. उन्होंने कहा कि 31 जनवरी, 2011 को मगध मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों से झड़प हो गई. सुरेंद्र यादव के निर्देश पर उनके अंगरक्षकों ने गोली चला दी. जिसमें 3 जूनियर डॉक्टरों को गोली लग गई. डॉक्टरों ने पुलिस जीप में आग लगा दी थी. सुरेंद्र यादव को भागना पड़ा. इस मामले में उन पर गिरफ्तारी का वारंट भी निकला. सुशील मोदी ने कहा कि सुरेंद्र यादव की झड़प गया के तिलकुट व्यापारी से हो गई. यादव एवं उनके अंगरक्षकों ने दुकानदार को बुरी तरह से पीट दिया. तिलकुट दुकानदारों में से कुछ लोगों ने आत्म रक्षार्थ गर्म कड़ाही का तेल सुरेंद्र यादव पर फेंक दिया. यादव बुरी तरह जल गए. उन्हें दुकानदारों के आक्रोश के कारण भागना पड़ा. अगले दिन दुकानदारों ने पूरा बाजार बंद रखा.

सुशील मोदी ने कहा कि 1991 लोकसभा चुनाव में गया से जीतन राम मांझी कांग्रेस के उम्मीदवार थे. सुरेंद्र यादव ने गया के पूर्व विधायक जय कुमार पालित की बुरी तरह से पिटाई कर दी. गंभीर अवस्था में पालित को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. ईडी ने सुरेंद्र यादव के भाई राजकुमार उर्फ मंटू यादव की 9.26 करोड़ की संपत्ति को 2014 में जब्त कर लिया. 2012 में जहरीली शराब कांड जिसमें 20 लोग मरे थे उसका मंटू अभियुक्त था. ईडी ने देहरादून में दो मकान, गया में मार्केट कंपलेक्स, आलीशान मकान, गया और आसपास 15 प्लॉट जब्त कर लिया. मंटू यादव पर हत्या, अपहरण, रंगदारी के 11 मामले दर्ज थे.

See also  न्यूज नालंदा – थानेदार और एएसआई को मिली उम्र कैद की सजा, जानें मामला …..

The post सुशील मोदी ने अब मंत्री सुरेंद्र यादव पर लगाए कई गंभीर आरोप, कुंडली निकालकर रख दी, CM से भी पूछा सवाल appeared first on Live Cities.

Leave a Comment