ED और CBI की रेड सिर्फ विपक्ष पर क्यों बीजेपी नेताओं के यहां क्यों नहीं, जाप नेता राजू दानवीर का हमला

लाइव सिटीज पटना: जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने मोदी सरकार पर ED और CBI का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर चोट जरुरी है, लेकिन यह एकतरफा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा इन दिनों देश में ED और CBI का इस्तेमाल सिर्फ विपक्ष को खत्म करने के लिए कर रही है, जबकि उनके अपने कई मंत्री और नेताओं ने भी भ्रष्टचार से संपत्ति बनायी है, उस पर वह कुछ नहीं कर रही है.

राजू दानवीर हिलसा बाजार पहुंचे थे जहां उन्होंने मां काली की पूजा अर्चना और कराय परशूराय के डियांवा गांव में मजार पर चादरपोशी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश के युवाओं के सामने बेरोजगारी और महंगाई बड़ी समस्या है. बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. यही वजह है कि केंद्र की सरकार हर वो काम करती है, जिससे मुख्य मुद्दे विलुप्त हो रहे हैं. और जनता के बीच त्राहिमाम की स्थिति है.

राजू दानवीर ने कहा कि मोदी सरकार, जब सबका साथ सबका विकास की बात करती है, तो ED और CBI से जांच भी निष्पक्षता से सबों का होना चाहिए. लेकिन उनकी मंशा न सिर्फ विपक्ष को ख़त्म करने की है, बल्कि महंगाई, बेरोजगारी, सुरक्षा जैसे मुद्दों से सबका ध्यान भटकाने की भी है. दानवीर ने कहा कि हमारे नेता पप्पू यादव जी ने बार बार कहा है कि देश के सभी नेताओं और अधिकारीयों की सम्पत्ति की जांच निष्पक्षता से हो, ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो जाए. वरना विपक्ष को निशाने पर लेकर दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई से गलत परम्परा की शुरुआत होगी. यह हमारे लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं होगा. इस मौके पर पार्टी के सकड़ों नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

See also  पटना: एलएन मिश्रा प्रबंधन संस्थान में 12 अगस्त से नए सत्र की शुरुआत, विजय चौधरी होंगे मुख्य अतिथि

The post ED और CBI की रेड सिर्फ विपक्ष पर क्यों बीजेपी नेताओं के यहां क्यों नहीं, जाप नेता राजू दानवीर का हमला appeared first on Live Cities.

Leave a Comment