बिहार में शिकारी खुद शिकार हो गया, 2024 में बोरिया बिस्तर के साथ बीजेपी को बाहर कर दिया जाएगा

लाइव सिटीज पटना: बिहार में आरजेडी नेताओं के यहां सीबीआई की छापेमारी को लेकर पूरा महागठबंधन एकजुट है. इसको लेकर महागठबंधन के नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि भाजपा CBI, ED और IT का दुरुपयोग कर रही है. महागठबंधन के तमाम नेता और कार्यकर्ता एकजुट हैं उनका कहना है कि भाजपा के मंसूबे को सफल नहीं होने दिया जाएगा. रविवार को पटना में महागठबंधन के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेस की और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. प्रेस वार्ता में राजद से मनोज झा, कांग्रेस से राजेश राठौर, लेफ्ट से केडी यादव, कमलेश शर्मा, जदयू से प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री मदन सहनी और मंत्री आलोक मेहता मौजूद रहे.

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि महागठबंधन ने नई परंपरा की शुरुआत की है अब हमेशा साझा प्रेस वार्ता की जाएगी और मीडिया के सामने आकर हर सवाल का जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का खेल सब समझ चुके हैं. उनका खेल 2024 में खत्म हो जाएगा.. वहीं राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि सीबीआई छापेमारी को लेकर तेजस्वी यादव की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. नई महागठबंधन की सरकार से अभी से घबराहट है. हम अब सीबीआई वालो को फूल के साथ गांधीवादी तरीके से विरोध करेंगे. मनोज झा ने सुशील मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि जैसे ही नीतीश जी और तेजस्वी जी ने हाथ मिलाया सुशील मोदी जी को रोजगार मिल गया. वो नारद मुनि की भूमिका में हैं लेकिन वो सफल नहीं हो पाएंगे.

See also  पन्द्रह दिवसीय कार्तिक मेला को लेकर भवानीपुर सज धज कर तैयार

जदयू नेता व समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने भी बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि सीबीआई और केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग डराने-धमकाने के लिए किया जा रहा है. सीबीआई द्वारा लगातार हमला कराया जा रहा है. इससे कोई कामयाबी नहीं मिलेगी. क्योंकि हम लोग सच के साथ है. बिहार में शिकारी खुद शिकार हो गया है. यहां उनका कोई भी काला जादू चलने वाला नहीं है. बीजेपी की यहां जमीन खिसक गयी है इसलिए वे बौखला गए हैं. सीआईआई (एमएल) के केडी यादव ने कहा कि आज बीजेपी पूरे देश मे मोदी-शाह की जोड़ी के तौर पर संविधान तोड़ने पर आमादा है. उनके एजेंसियों ने हद पार कर दी है लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं है. 2024 में बोरिया बिस्तर के साथ उन्हें बाहर कर दिया जाएगा.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि सीबीआई, ईडी सभी केंद्रीय एजेंसियों को निमंत्रण देते हैं कि आइए पार्टी कार्यालय में ऑफिस खोलिए. लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को बदनाम करने के लिए ये काम करते हैं. इनको यहां कुछ नहीं मिलेगा. राजद नेता व भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने भी जमकर भड़ास निकाली और कहा कि हम सभी डरने वाले नहीं हैं. तेजस्वी यादव के प्रभाव से घबराकर सरकार एजेंसी का इस्तेमाल करती है. बिहार क्रांति की धरती रही है. भाकपा विधायक अजय कुमार ने कहा कि सीबीआई, आईटी व ईडी की बेजा इस्तेमाल हो रहा है. प्रधानमंत्री के इशारे पर सीबाआई ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व उनसे जुड़े लोगों के यहां छापेमारी की. अगर देश में संविधान की रक्षा करनी है तो भाजपा को केंद्र की सत्ता से अलग करना होगा.

See also  Tata Nexon EV खरीदने से पहले देख ले बैटरी रिप्लेस कराने का खर्च, वरना मुसीबत में पड़ जाएंगे..

The post बिहार में शिकारी खुद शिकार हो गया, 2024 में बोरिया बिस्तर के साथ बीजेपी को बाहर कर दिया जाएगा appeared first on Live Cities.

Leave a Comment