अररिया/सिटीहलचल न्यूज़
फारबिसगंज:- जय श्री राम के उद्घोष के साथ रविवार को फारबिसगंज में ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा जुलूस स्थानीय सवालिया कुंज ठाकुरबाड़ी से नगर भ्रमण के लिए निकाली गई।इस शोभा यात्रा की अगुवाई श्री श्री सांवलिया कुंज महावीर ठाकुरबाड़ी के महंत पंडित कौशल कृष्ण दुबे व श्याम बिहारी दुबे कर रहे थे। जबकी इनके साथ शहर व ग्रामीण इलाकों के दर्जनों अखाड़े के हजारों राम हनुमान भक्त चल रहे थे। जिसमें अंजनी नंदन ठाकुरबाड़ी रेलवे, पंचमुखी हनुमान मंदिर, मां संतोषी वीर हनुमान मंदिर, पुराना इंडियन ऑयल पटेल चौक हनुमान मन्दिर, गोढ़ीहारे चौक, कोठीहाट चौक हनुमान मंदिर, मटियारी पंचायत, रामपुर उत्तर, ढोलबज्जा, हरिपुर, परवाहा, भागकोहलिया, अम्हारा, बथनाहा, हंसकोसा आदि सहित कई अखाड़े शामिल थे। बताते चले कि दो सालों तक कोरोना महामारी के कारण सालों से चली आ रही इस एतिहासिक शोभा यात्रा का आयोजन नही हो पाया था। लिहाजा, इस बार मौसम के बदले मिजाज के बाबजूद बड़ी संख्या में भक्तों ने इस यात्रा में शिरकत कर इसे यादगार बनाया
विभिन्न अखाड़े के हजारों हजार भक्त डीजे के भक्ति धुन पर जमकर थिरके। चारों तरफ शहर में सिर्फ और सिर्फ जय श्री राम के ही जयकारे सुनाई दे रहे थे। दर्जनों ढाक की आवाज कुछ अलग ही समा बांध रहे थे। वहीं भक्तो के द्वारा अलग अलग तरीके से अपने करतब दिखा आम लोगों का आकर्षण अपनी ओर खींचने का प्रयास किया जा रहा था। शोभा यात्रा अपने निर्धारित मार्गो होकर श्री सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी से राजेंद्र चौक होते हुए एलएन पथ होकर जैसे ही दरभंगिया टोला पहुंची वहां मौजूद मुस्लिम भाईयों के द्वारा राम भक्तों का जोरदार तरीके से माला पहनाकर कर स्वागत कर सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल पूर्व के सालों के भांति पेश की गई। पुनः विशाल यात्रा पटेल चौक, सदर रोड, पोस्टऑफिस चौक, दीनदयाल चौक, छुआपट्टी होते हुए सवालिया कुंज मंदिर परिसर पहुंच समाप्त हुआ। तमाम अखाड़े के द्वारा श्री राम, सीता माता, वीर हनुमान सहित कई झांकियां प्रस्तुत की गई थी। इस शोभा यात्रा को शांतिपूर्वक सफल बनाने के लिए शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जबकि 31 जगहों पर मजिस्ट्रेट नियुक्त थे
इस जुलूस शोभायात्रा में फारबिसगंज अनुमंडल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न अखाड़ों के समिति के सदस्यों ने भाग लिया। पृरा शहर भक्तिमय सा नजर आ रहा था जगह जगह पर राम भक्तों के लिये शरबत, चना एवं पानी की व्यवस्था की गई थी। सभी श्रद्धालु भक्त एक ही रंग गेरुवा वस्त्र में नजर आ रहे थे। राम भक्तों द्वारा डीजे एवं बेंडपार्टी के धुन पर जय श्री राम एवं जय हनुमान के धुन पर थिड़कते नजर आ रहे थे। शोभायात्रा में अनुमण्डल प्रशासन एवं अनुमण्डल पुलिस प्रशासन द्वारा जगह जगह पर मजिस्ट्रेट एवं भारी संख्या में महिला एवं पुरूष पुलिसबल की तैनाती की गई थी। वही अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह द्वारा खुद शोभायात्रा से पूर्व नगर भ्रमण किया गया ताकि सब कुछ सामान्य रहे
वहीं विधि व्यवस्था का जायजा खुद फारबिसगंज एसडीओ सुरेन्द्र कुमार अलबेला, डीएसपी रामपुकार सिंह, अपर एसडीओ रंजीत कुमार, बीडीओ राजकिशोर शर्मा, फारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु, सीओ संजीव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा सहित कई वरीय पदाधिकारी ले रहे थे। इस एतिहासिक शोभायात्रा में भारत सरकार के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी अपनी मौजूदगी कराकर भक्तों का हौसला बढ़ाया। जबकि अररिया सांसद प्रदिप कुमार सिंह, विधायक विद्यासागर केसरी, उद्योगपति मूलचंद गोलछा, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष सुराना, प्रमुख सुरेश पासवान, देवयंति देवी, जनार्दन यादव, आलोक भगत, वीणा देवी, निक्की निरंजन शर्मा, राजन तिवारी, संजय शर्मा, वाहिद अंसारी, प्रवीण कुमार, प्रोफेसर गणेश ठाकुर प्रेम केसरी, संतोष मिश्रा, प्रताप मंडल, भाजपा नेत्री सह फारबिसगंज नप के पूर्व चेयरमैन वीणा देवी, किशुनदेव भगत, मधुदेवी, प्रताप मडल, ब्रजेश राय, रमेश सिंह, पवन मिश्रा, शिवानी सिंह, नीलिमा गुप्ता, रधु साह, प्रदीप कनोजिया, रामकुमार भगत, मनोज झा आदि सहित दर्जनों नेतागण नजर आये।