मो.जैनुद्दीन बने दरियापुर पंचायत के वार्ड सचिव

IMG 20220829 WA0123 पूर्णिया/वाजिद आलम

पूर्णिया/वाजिद आलम

डगरुआ: दरियापुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में वार्ड सचिव पद हेतु चुनाव हुआ, जिसमें दरियापुर पंचायत के पंचायत सचिव एवं जेई रहमान हुसैन के नेतृत्व में वार्ड सचिव का चुनाव का प्रारंभ किया। वार्ड नंबर 10 में पहले दो कैंडिडेट सामने आए लेकिन एक कैंडिडेट समर्थन दिए जाने के बादमो.जैनुद्दीन को वार्ड सचिव पद पर  निर्विरोध चुन लिया गया। वही इस मौके पर लगभग 200 लोग मौजूद रहे

IMG 20220827 WA0115 पूर्णिया/वाजिद आलम

वहीं उपस्थिति ग्रामीण ने मुखिया के खिलाफ जमकर हंगामा किया। ग्रामीण का कहना था कि मुखिया प्रतिनिधि शमीम अख्तर को वार्ड सचिव का चुनाव करवाना था लेकिन उन्होंने पंचायत भवन में ताला लॉक करके निकल गए। जिसके बाद पंचायत सचिव ने ग्राम पंचायत भवन का चाबी माँगा तो मुखिया ने चाबी देने से मना कर दिया। जिसके बाद दरियापुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराया गया

IMG 20220812 WA0127 पूर्णिया/वाजिद आलम

वहीं चुनाव जीतने के बाद एक दूसरे के चेहरों पर अबीर लगाएं और खुशी जाहिर की, वहीं दरियापुर पंचायत के वार्ड सदस्य  जीत की बधाई देते हुए कहां की अपने वार्ड में जो भी समस्या है उसे अवश्य पूरा करे।जिसमें पंचायत के गणमान्य लोग मौजूद रहे, सावन कुमार भगत, शब्बीर आलम, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद सद्दाम हुसैन, मोहम्मद तनवीर, एनुल हक, मोहम्मद तबरेज, और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।

See also  गाड़ी के नंबर प्लेट कितने प्रकार के होते हैं? आज जान लीजिए..

Leave a Comment