सरकारी अस्पताल के सामने घुटनों तक भरे पानी में पलटा टोटो

IMG 20220829 WA0038 कटिहार/आकिल जावेद

कटिहार/आकिल जावेद

जिले के सालमारी मेन बाजार में सरकारी अस्पताल के सामने हर बारिश के बाद घुटनों तक  जमा रहता है। वर्षों से इस जगह पानी जमा होने के कारण आम नागरिकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा दिक्कत मरीजों और गर्भवती महिलाओं को होती है जो सालमारी के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में जांच करवाने आती है। सोमवार की शाम टोटो पलट गया जिसमें ड्राइवर को हल्की चोट आई, गनीमत थी की टोटो में कोई सवारी नहीं बैठा था। 

IMG 20220727 WA0041 कटिहार/आकिल जावेद

टोटो चालक ने बताया कि अक्सर इस जगह टोटो और मोटरसाइकिल चालक गिरते रहते हैं। सड़क में काफी गड्ढा है और पानी भर जाने के बाद गड्ढे नजर नहीं आते हैं। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि सालों से इस जगह की समस्या को लेकर विभागों और नेताओं को अवगत कराया लेकिन अब हार मान चुके हैं। दुकानदारों का कहना है कि अब हम लोग नेताओं के आश्वासन और सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाकर थक चुके हैं।

IMG 20220803 WA0013 कटिहार/आकिल जावेद

 चुनाव के समय इस समस्या को लेकर काफी वादे भी किए गए थे लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। स्थानीय नेता शाह फैसल और एमआर हक ने कहा कि अगर जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो हम लोग जन आंदोलन करने को विवश होंगे।

See also  डिमिया छतरजान पंचायत में लगाया गया तीन हजार तिरंगा, जिले में बढाया मान

Leave a Comment