सीएसपी संचालक से हुए लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो अपराधी गिरफ्तार

 

IMG 20220829 WA0036  

मनीष कुमार / कटिहार

सीएसपी संचालक से हुए लूट कांड मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। एसडीपीओ ओमप्रकाश ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है। दो अपराधी की गिरफ्तारी के साथ लूट की 20 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। लूट कांड की घटना दो अगस्त की है। घटना पोठिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत खैरा मोड़ के समीप कि है। बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर लूट लिए दो लाख 25 हजार रुपए। प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि दो अगस्त को पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा मोड़ के समीप सीएसपी संचालक कुंदन कुमार से मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराध कर्मियों ने हथियार का भय दिखा कर दो लाख 25 हजार रुपए लूट लिए थे।

IMG 20220730 WA0017  

पीड़ित सीएसपी संचालक के द्वारा थाना में लूट कांड का मामला दर्ज कराया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी जितेंद्र कुमार के निर्देश पर सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा सूचना संकलन और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अप्राथमिक अभियुक्त राकेश कुमार यादव को लूट की 20 हजार राशि के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में उन्होंने लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य दो सहयोगियों का नाम बताया। जिसमें ललित कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है। 

IMG 20220827 WA0039  

फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रहे हैं। एसडीपीओ ने बताया कि इस लूट कांड में लुटी गई राशि के साथ घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल व एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। पकड़े गए एक अपराधी का कई अपराध इतिहास है। छापेमारी दल में पोठिया ओपी प्रभारी संजय कुमार, कोढ़ा थाना अध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, डी आई यू शाखा कटिहार अंजय अमन, सलाउद्दीन अंसारी पोठिया थाना, राजू कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

See also  बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शमशेर जंग बहादुर पंच तत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Leave a Comment