मनीष कुमार / कटिहार
सीएसपी संचालक से हुए लूट कांड मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। एसडीपीओ ओमप्रकाश ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है। दो अपराधी की गिरफ्तारी के साथ लूट की 20 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। लूट कांड की घटना दो अगस्त की है। घटना पोठिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत खैरा मोड़ के समीप कि है। बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर लूट लिए दो लाख 25 हजार रुपए। प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि दो अगस्त को पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा मोड़ के समीप सीएसपी संचालक कुंदन कुमार से मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराध कर्मियों ने हथियार का भय दिखा कर दो लाख 25 हजार रुपए लूट लिए थे।
पीड़ित सीएसपी संचालक के द्वारा थाना में लूट कांड का मामला दर्ज कराया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी जितेंद्र कुमार के निर्देश पर सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा सूचना संकलन और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अप्राथमिक अभियुक्त राकेश कुमार यादव को लूट की 20 हजार राशि के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में उन्होंने लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य दो सहयोगियों का नाम बताया। जिसमें ललित कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है।
फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रहे हैं। एसडीपीओ ने बताया कि इस लूट कांड में लुटी गई राशि के साथ घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल व एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। पकड़े गए एक अपराधी का कई अपराध इतिहास है। छापेमारी दल में पोठिया ओपी प्रभारी संजय कुमार, कोढ़ा थाना अध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, डी आई यू शाखा कटिहार अंजय अमन, सलाउद्दीन अंसारी पोठिया थाना, राजू कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।