नेशनल स्पोर्ट्स क्लब बरौनी ने कबड्डी और एथलीट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों को किया सम्मानित

बरौनी नेशनल स्पोर्ट्स क्लब बरौनी के द्वारा हरवर्ष की तरह इस बार भी मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर आरकेसी उच्च विद्यालय सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्लब के अध्यक्ष बाबू साहेब मिश्रा,डॉ राजेश कुमार,सेवानिवृत्त प्रो डाॅ चंद्रभूषण त्रिवेदी,डॉ नरेंद्र नाथ कुमार,प्राचार्या कुंदन झा,जिला कबड्डी संघ सचिव श्यामलाल सिंह एवं कला संस्कृति विभाग दूरदर्शन कलाकार चंद्र प्रकाश झा ने संयुक्त रूप से कबड्डी एवं एथलीट के वैसे महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों को सम्मानित किया जिन्होंने जिला व प्रदेश नहीं बल्कि देश स्तर पर दोनों खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

वहीं समारोह आरंभ होने के पूर्व खिलाड़ियों एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा मेजर ध्यानचंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया।वहीं उपस्थित अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद के जीवनी एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित खिलाड़ियों की हौसला अफजाई किया।सम्मानित खिलाड़ियों में राष्ट्रीय चैंपियनशिप,स्टेट चैंपियनशिप एवं राज्य स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 8 खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्मानित किए जाने वाले खिलाड़ियों में अंडर फोर्टीन अंडर-17 एवं स्टेट एवं नेशनल लेवल खेल खेल चुके खिलाड़ियों में छोटी कुमारी,भावना कुमारी,दिलखुश कुमारी,जूही कुमारी,अनुष्का कुमारी महिला वर्ग एवं पुरुष वर्ग में रोहन कुमार,ज्योतिष कुमार,प्रिंस कुमार एवं अनुराग कुमार राजा को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नेशनल स्पोर्ट्स क्लब सचिव दीपक कुमार एवं संचालन संजय कुमार ने किया।

See also  12th Installment Of PM Kisan Coming On 'This' Day

Leave a Comment