बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने सुरक्षा लेने से किया इनकार, ऐसा क्यों?, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन बनने के बाद सरकार ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा देने का फैसला किया है. वहीं बिहार के तमाम मंत्रियों को प्रोटोकॉल के हिसाब से सुरक्षा मिली हुई है. हालांकि बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने सुरक्षा लेने से मना कर दिया है. आरजेडी नेता व मंत्री सुधाकर सिंह का कहना है कि विधायक के तौर पर मुझे जो सुरक्षा मिली है, वही मेरे लिए काफी है. मुझे मंत्री के तौर पर अतिरिक्त सुरक्षा की कोई जरुरत नहीं है. साथ ही कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने आरजेडी द्वारा जदयू को अपने में मिलाने को लेकर बीजेपी में जमकर निशाना साधा है.

कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि मुझे पहले से विधायक के रूप में जो सुरक्षा मिली थी. वह मेरे लिए पर्याप्त है और मंत्री बनने के बाद ऐसी कोई नई परिस्थिति पैदा नहीं हुई है, और ना ही हमारे पर कोई नया खतरा आया है. ऐसे में मुझे कोई अतिरिक्त सुरक्षा की जरुरत नहीं है. सुधाकर सिंह ने कहा कि
हम जिन लोगों के लिए काम करते हैं, किसानों के हम मंत्री बने हैं. उनके काम के लिए हमें सुरक्षा की जरुरत नहीं पड़ेगी. हालांकि उन्होंने कहा कि कई ऐसे विभाग होते हैं जहां काम करने में खतरा होता है. उनको सुरक्षा की जरुरत पड़ती है. गृह मंत्री और इस तरह के कामों में, हम जिस काम में हैं उसमें कोई खतरा नहीं है.

वहीं बीजेपी नेताओं का लगातार बयान आ रहा है कि आरजेडी कभी भी जदयू में अपने में मिला लेगी और लालू यादव बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना देंगे. इस सवाल पर कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि पार्टी भाजपा तोड़ रही थी. उन्होंने तो अपनी सहयोगी VIP के तीन विधयाकों को अपने में मिला लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार पार्टियों को तोड़ रही थी और अपने गठबंधन के लोगों को ही पार्टी में मिला रही थी. बीजेपी का यही चरित्र है, वह अपन साथियों को ही खत्म करने लगती है.

See also  मेजर ध्यानचंद हॉकी बालिका अंडर 17 प्रतियोगिता में पटना विजयी

The post बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने सुरक्षा लेने से किया इनकार, ऐसा क्यों?, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना appeared first on Live Cities.

Leave a Comment