Gold Silver Rate : फिर सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानिए आज क्या है सोने-चांदी का भाव..

डॉलर इंडेक्स सोमवार को 20 सालों के नए उच्चतम स्तर 109.44 पर पहुंच गया था, जिसके बाद आज इसमें थोड़ा सुधार आया है. डॉलर इंडेक्स में करेक्शन के कारण आज डोमेस्टिक मार्केट में सोना और चांदी की कीमत पर लिमिटेड दबाव देखने को मिल रहा है.

सुबह के 10.15 बजे MCX पर अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना 110 रुपए की गिरावट के साथ 51140 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बिक रहा था. दिसंबर डिलिवरी वाला सोना 148 रुपए की गिरावट के साथ 51385 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बिक रहा था. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड इस समय 1736.60 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर मिल रहा था.

चांदी में 297 रुपए की गिरावट

चांदी में 297 रुपए की गिरावट MCX पर सितंबर डिलिवरी वाली चांदी इस समय 297 रुपए की गिरावट के साथ 54032 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रही थी. दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 270 रुपए की गिरावट के साथ 54970 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रही थी. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट सिल्वर 18.72 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी.

कल सोना-चांदी 1000 रुपए से ज्यादा सस्ती हुई

कल सोना-चांदी 1000 रुपए से ज्यादा सस्ती हुई दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 365 रुपए , जबकि चांदी की कीमत में 1027 रुपए की गिरावट हुई है.. इस गिरावट के बाद सोने का भाव 51385 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया, जबकि चांदी का भाव 55301 रुपए प्रति किलोग्राम था.

See also  सस्ता हुआ सरसों का तेल – नया MRP जान खुशी से झूम उठें लोग , जानें –

यूरोपियन सेंट्रल बैंक इंट्रेस्ट रेट में अग्रेसिव बढ़ोतरी कर सकता है

यूरोपियन सेंट्रल बैंक इंट्रेस्ट रेट में अग्रेसिव बढ़ोतरी कर सकता है मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट, कमोडिटी, राहुल कालंतरी ने कहा कि डॉलर इंडेक्स में रिकॉर्ड हाई स्तर से आई गिरावट के कारण सोना-चांदी पर लिमिटेड असर देखने को मिल रहा है. माना जा रहा है कि यूरोपियन सेंट्रल बैंक इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी को लेकर ज्यादा अग्रेसिव रुख अपनाएगा. इससे डॉलर की तेजी पर तात्कालिक विराम लगेगा. अभी सोना और चांदी की कीमत पर दबाव बना रहेगा. वही अमेरिका में जब तक इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी जारी रहेगी, बुलियन्स की कीमत पर दबाव भी जारी रहेगा.

Leave a Comment