लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार आने वाले हैं. राजनीतिक गलियारों के जानकार इस दौरे को बिहार मिशन के रूप में देख रहे हैं. वहीं अमित शाह के दौरे से पहले ही बिहार में सियासी हलचल बढ़ गई है. इस बीच जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने अमित शाह के दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अमित शाह का जादू बिहार में चलने वाला नहीं है. क्योंकि सीमांचल और कोसी में कंप्लीट रूप से ओबीसी दलित माइनॉरिटी कमजोर तबके ऐसे लोगों की संख्या बहुत अधिक है. जो उनकी आइडियोलॉजी की राजनीति से मेल नहीं खाता है.
पप्पू यादव ने कहा कि जो अत्यंत पिछड़ा का वोट है, वह कंप्लीट आपके आइडियोलॉजी से मेल नहीं खाता है. जो माइनॉरिटी, दलित, यादव या अन्य लोग आपके विचारधारा से मेल नहीं खाता है. आप सीमांचल के दौरे पर वही अपनी पुरानी राग को अपनाएंगे. कहेंगे बांग्लादेशी, घुसपैठ व सीमांचल लगातार देश के लिए खतरा बनता जा रहा है. आप हमेशा मुद्दे से क्यों भटक जाते हैं. पप्पू यादव ने कहा कि ये सीमांचल और बिहार में अमित शाह एक बात आपको बता दूं कि बिहार में ना तो कोई रिसोर्ट गया, ना किसी प्रकार का कोई अन्य खर्च हुआ. फिर भी बैठे-बैठे सरकार बदल गई.
पप्पू यादव ने अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि देश के कई राज्य जैसे कर्नाटक, मध्यप्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र के विधायक व नेताओं को ले गए. अब झारखंड पर वार कर रहे हैं. इस तरह की राजनीति बिहार में नही चलने वाला है. बिहार का जीन हिंदू मुसलमान जाति से थोड़ा हटकर है. इसीलिए नीतीश कुमार बीजेपी के साथ रहकर भी सेकुलर वाला अपना इमेज बनाए रखा और उनके एजेंडे को कभी लागू नहीं होने दिया. वहीं उन्होंने कहा कि अमित शाह जी आप कितना भी चाह ले बिहार में आप जहर पैदा नहीं कर सकते हैं.
The post बिहार में नहीं चलेगा अमित शाह का दांव, पप्पू यादव खुलकर बोले-यहां बैठे-बैठे सरकार बदल जाती है appeared first on Live Cities.