लाइव सिटीज पटना: लगातार विवादों में चल रहे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह को बड़ा झटका लगा है. अपहरण के एक मामले में कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. वहीं BPSC ने 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा का आयोजन 21 सितंबर को किया जाएगा. ये परीक्षा पुराने पैटर्न पर ली जाएगी. बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तेलंगाना सीएम KCR की मुलाकात को लेकर बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने निशाना साधा है. उधर पटना नगर निगम में चल रही हड़ताल खत्म हो गयी है. हड़ताल के खत्म होते ही सफाईकर्मी युद्ध स्तर पर शहर की सफाई में जुट गए हैं. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़.
बिहार की टॉप 5 न्यूज़
1.पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
लगातार विवादों में चल रहे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह को बड़ा झटका लगा है. अपहरण के एक मामले में कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. अब उनको बेल के लिए पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा. बता दें कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह पेशी के दौरान दानापुर कोर्ट में नहीं पहुंचे.उनकी अनुपस्थिति में उनके वकील ने कोर्ट के सामने पक्ष रखा गया.जिसके बाद जज ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया. वहीं सीएम नीतीश ने भी इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि कैबिनेट से कार्तिक का इस्तीफा कल ही हो चुका है. सब कुछ जानकारी के हिसाब हो रही है..
2.BPSC ने PT परीक्षा की तिथि जारी की, 21 सितंबर को होगा एग्जाम
BPSC ने 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा का आयोजन 21 सितंबर को किया जाएगा. ये परीक्षा पुराने पैटर्न पर ली जाएगी. इसके लिए पूरे राज्य में परीक्षा सेंटर बनाए जाएंगे. आयोग ने ये फैसला नीतीश कुमार के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद लिया है. बैठक में तय किया गया था कि परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही होगी. बैठक में निर्णय लिया गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पूर्व की तरह ही एक दिन एवं एक पाली में ही ली जायेगी. इससे पहले BPSC की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा 20 और 21 सितंबर को आयोजित होनी थी.
3.बीजेपी सांसद सुशील मोदी बोले-KCR ने नीतीश की उम्मीदों पर फेरा पानी
बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तेलंगाना सीएम KCR की मुलाकात को लेकर बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने निशाना साधा है. सुशील मोदी ने कहा कि केसीआर ने सीएम नीतीश को प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में स्वीकार नहीं किया. इस बात पर KCR ने मुहर नहीं लगायी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने योजनबद्ध तरीके से केसीआर को बुलाया था. उन्होंने सोचा था कि केसीआर बिहार आएंगे तो उनके नाम पर संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार के तौर पर मुहर लगाएंगे. लेकिन केसीआर ने साफ इंकार कर दिया.यही कारण के है कि बार-बार नीतीश प्रेस कांफ्रेंस के बीच से उठ कर जाने लगे.
4.सुशील मोदी गिरगिट की तरह रंग बदलते रहते हैं: मंत्री जमा खान
कैमूर पहुंचे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह चैनपुर विधायक जमा खान ने सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि सुशील मोदी कौन है, मुझे पता नहीं है. इन लोगों के साथ जब हम लोग की सरकार थी, तो हम सभी लोग अच्छे थे. यह वहीं सुशील मोदी हैं, जो मंत्री सुधाकर सिंह को घोटालेबाज बताते हैं और जब सुधाकर जी जेल में थे तो उनसे मिलने के लिए गए थे. वहीं कार्तिक सिंह को लेकर कहा कि मेरा भाई कार्तिक कुमार जिगरवाला है. लोगों ने उन्हें गलत ठहराया, जिस कारण गलत नहीं रहने के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया. मैं अपने भाई का सम्मान करता हूं.
5.पटना नगर निगम में चल रही हड़ताल खत्म, मिली राहत
पटना नगर निगम में चल रही हड़ताल खत्म हो गयी है. हड़ताल के खत्म होते ही सफाईकर्मी युद्ध स्तर पर शहर की सफाई में जुट गए हैं. हड़ताल समाप्ति के बाद सभी इलाकों में डोर टू डोर वाहन एवं सार्वजनिक स्थानों से कूड़ा उठाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सभी अंचलों में अपने अपने वार्ड में सफाई कर्मी फिर से कार्य में जुट गए है. शहर में हड़ताल के कारण कूड़े का अंबार लग गया था. इससे लोग परेशान हैं. शहर के कई कॉलोनी में डोर टू डोर कचरा उठाव नहीं होने के कारण लोग अपना कचरा सड़क पर फेंकने को मजबूर थे.
The post Bihar Top 5 News: BPSC परीक्षा की नई तिथि जारी, मोदी गिरगिट की तरह रंग बदलते, हड़ताल खत्म, पूर्व मंत्री को झटका appeared first on Live Cities.