नालंदा जिले के हिलसा में ठाकुरबाड़ी न्याय समिति बोर्ड की बैठक की गई। एसडीओ द्वारा बैठक के बाद बदमाशों ने न्याय समिति के सचिव और पत्रकार नीलू रंजन पर जानलेवा हमला कर दिया।
बता दें कि यह हमला कोई सुनसान इलाका नहीं बल्कि हिलसा बाजार में ही बीच सड़क पर कर दी गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि नीलू रंजन नई दिल्ली में एक दैनिक अखबार में पत्रकार भी हैं।
फिलहाल घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दरअसल खाकी बाबा ठाकुरबाड़ी न्यास समिति की दूसरी बैठक गुरुवार को रखी गई थी। इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ सुधीर कुमार कर रहे थे।
सचिव नीलू रंजन ने बताया कि पहली बैठक में दुकानों से आने वाला किराया व ठाकुरबाड़ी की स्थिति पर रिपोर्ट देने को कहा गया था। इसपर अबतक अमल नहीं हुआ। दरअसल, ठाकुरबाड़ी में वित्तिय अनियमितताओं को देखते हुए न्यास समिति का गठन किया गया है।