डिजिटल सेवा के क्षेत्र मे डाकघर की अनोखी पहल।

स्पीड पोस्ट , रजिस्ट्री, पार्सल एवं ई एम ओ के लिए अब ग्राहक क्युआर कोड को स्कैन करके पेमेंट कर सकेंगे।
डाक अधीक्षक नालंदा श्री मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया की ग्राहकों को स्पीड पोस्ट , रजिस्ट्री आदि के लिए अब नगद खर्च नहीं करने होंगे ब डिजिटल माध्यम से क्यू कोड स्कैन करके भुगतान् कर सकेंगे । ये सुविधा जिले के सभी उप डाकघरों मे उपलब्ध है। डिजिटल भुगतान होने से ग्राहकों को गूगल पे, फोन पे , पेटम, भीम ऐप जैसे सारे डिजिटल एप्लिकेशन से भुगतान् करने मे सुविधा मिलेगी।
*इनकी करा सकते है बुकिंग
स्पीडपोस्ट
रजिस्ट्री
पार्सल
ई एम ओ
*
उक्त बातों की जानकारी देते हुए डाक अधीक्षक ने लोगो से डिजिटल भुगतान करने की अपील की है एवं कैशलेस लेन देन को प्राथमिकता देने की बात कही।

डिजिटल सेवा के क्षेत्र मे डाकघर की अनोखी पहल।

See also  500KM की रेंज के साथ आ रही दमदार Electric Car – सेफ्टी में भी सुपरहिट, जानें – कीमत..

Leave a Comment