देश का PM कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो, CM के जदयू कार्यालय पहुंचते ही लगने लगा नारा, आज से होगी बैठक

लाइव सिटीज पटना: जनता दल (यूनाइटेड) यानी जेडीयू की तीन दिवसीय राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से पटना में शुरू हो रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम कैंडिडेट होने की चर्चा के बीच इस बैठक को अहम माना जा रहा है. पटना स्थित जदयू कार्यालय में बैठक होना है. जेडीयू के इस मंथन शिविर में देश-प्रदेश के सैकड़ों नेता हिस्सा लेंगे. नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. सीएम नीतीश कुमार भी जदयू कार्यालय पहुंच चुके हैं. वहीं नीतीश कुमार के जदयू कार्यालय पहुंचते ही देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो जैसे नारे लगने लगे. ऐसे में संकेत साफ है कि इस बैठक में नीतीश कुमार को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है.

दरअसल जदयू की बैठक में भाग लेने सीएम नीतीश कुमार पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं. सीएम के जदयू कार्यालय पहुंचते ही नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो जैसे नारे लगाने लगे. बुधवार को जदयू कार्यालय में कई पोस्टर लगाए हैं. जिसके जरिए बड़े सियासी संकेत देने की कोशिश की गई है. नीतीश कुमार जदयू कार्यालय में लगे इन पोस्टरों को भी देखेंगे. वहीं जदयू कार्यकारिणी की बैठक कि तैयारियों का भी सीएम जायजा लेंगे. वहीं जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जदयू राष्ट्रीय ललन सिंह ने पहले ही कहा है कि बीजेपी विरोधी ताकतों को नीतीश कुमार एकजुट करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि गैर भाजपा दलों को देश में एकजुट करना.

दरअसल जेडीयू की तीन दिवसीय राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से पटना में शुरू हो रही है. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी को मजबूत करने के लिए सांगठनिक तौर पर कुछ बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं. पटना के कर्पूरी सभागार में 2 से 4 सितंबर तक जेडीयू की विभिन्न कार्यकारिणियों की बैठक होगी. शुक्रवार दोपहर में इसकी शुरुआत की जाएगी. 2 सिंतबर को प्रदेश पदाधिकारी आपस में चर्चा करेंगे. इसके बाद शनिवार को प्रदेश एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी और रविवार को राष्ट्रीय समिति के सदस्य मंथन करेंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह, जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

See also  रात्रि गश्ती के दौरान 340 कोडिनयुक्त सिरप के साथ एक युवक पकड़ाया

बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक पर ललन सिंह ने कहा कि सभी राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों से विमर्श विचार किया जाएगा. इसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा. वहीं बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री पद पर नजर है. बुधवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR पटना के दौरे पर थे. उन्होंने कहा था कि विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा इस पर बातचीत होगी. इस बाबत जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी और इस पर चर्चा होगी. वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि जदयू का लक्ष्य बहुत बड़ा है. बीजेपी के विरुद्ध देश भर की सभी पार्टीयों को एकजुट कर एक मंच पर लाना है.

The post देश का PM कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो, CM के जदयू कार्यालय पहुंचते ही लगने लगा नारा, आज से होगी बैठक appeared first on Live Cities.

Leave a Comment