चावल कालाबाजारी मामले में हुई जांच ,विद्यालय प्रधान पर कार्रवाई तय

IMG 20220902 WA0021 पूर्णिया/विकास कुमार झा

पूर्णिया/विकास कुमार झा

रुपौली प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हरिजन गिद्धा में एमडीएम चावल कालाबाजारी मामले में जांच के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड साधन सेवी एमडीएम  सुबोध ठाकुर प्राथमिक विद्यालय हरिजन गिद्धा पहुँचे । मामले के बावत जहाँ स्थानीय लोगो से पूछताछ कर मामले के बारीकियों तक जाने का प्रयास किया ।वही विद्यालय प्रधान से भी पूछताछ किया ।हालांकि जांच टीम पहुचने से पहले ही विद्यालय प्रधान डोली कुमारी ने अपने सहयोगियों की मदद से निजी घर मे रखे सरकारी चावल को आननफानन में विद्यालय के भंडार कक्ष में पहुँचा चुकी थी ।

IMG 20220803 WA0019 पूर्णिया/विकास कुमार झा

एम डी एम साधन सेवी सुबोध ठाकुर ने भंडार पंजी से चावल का मिलान शुरू किया तो चावल घट गया ।उसके बाद विद्यालय प्रधान हक्काबक्का होकर डेमेज कंट्रोल करना शुरू किया ।मौके पर ही दूसरे रूम में एक ड्रम में रखे चावल के पास ले जाकर घटे हुए चावल को पूरा करने का प्रयास किया ।लेकिन यह दाव भी विद्यालय प्रधान पर ही उल्टा पड़ गया ।ड्रम में रखे चावल का जोड़ जब स्टॉक पंजी से मिलान किया तो चावल बढ़ गया ।बताते चले कि एम डी एम के स्टॉक पंजी और भंडार कक्ष में रखे चावल का मुंह मिलान होना जरूरी है ।कम होने पर भी कार्रवाई तय है तो अधिक होने पर भी कार्रवाई तय है ।एम डी एम साधन सेवी सुबोध ठाकुर ने जांच के क्रम बिंदु वार जांच रिपोर्ट कलम बंद किया ।

IMG 20220812 WA0035 पूर्णिया/विकास कुमार झा

ग्रामीणों के द्वारा विद्यालय प्रधान पर हेराफेरी करने के आरोप को भी कलमबंद किया ।तो वही जिस निजी घर मे विद्यालय का सरकारी चावल जांच से पूर्व तक रखा गया था वहाँ पहुँच कर गृहस्वामी से बात किया ।जहां मौके पर मौजूद गृहस्वामी लुखिया देवी ने कबूल किया कि कल तक विद्यालय का चावल उनके घर मे था ।जिस घर मे चावल रखा गया था वहाँ जांच के दौरान चावल के कुछ खाली पैकेट और जमीन पर गिरा हुआ चावल भी पाया गया ।जो साक्ष्य के तौर पर एम डी एम साधनसेवी ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया ।यह तो साबित हो गया कि चावल सरकारी नियमानुसार विद्यालय भवन में रखना था लेकिन विद्यालय प्रधान ने मनमाने तरीके से अपने एक परिचित के निजी घर मे रखा था ।जो कि सरकारी नियम के बिल्कुल विपरीत है ।इसलिए संभावना जताई जारही है कि विद्यालय प्रधान पर कार्रवाई का गाज गिरना तय है ।

See also  Cyrus Mistry : हादसे वाली कार का डाटा भेजा जाएगा जर्मनी, ऑटोप्सी रिपोर्ट में सामने आई ये बात, जानें

Leave a Comment