Bihar Top 5 News: PM पर CM-डिप्टी सीएम का पलटवार, तेजस्वी की मुलाकात, बिहार के लाल का टीम इंडिया के लिए दावेदारी

लाइव सिटीज पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए राजनीति के ध्रुवीकरण वाले बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को कोई तो नहीं बचा रहा है. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को बिहार दंत चिकित्सा संघ के प्रदेश सचिव से मुलाकात की. बिहार के वैशाली में प्रेमी संग फरार युवती ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. बिहार के गोपालगंज जिले के काकड़कुंड गांव के रहनेवाले मुकेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया के लिए ठोका दावा. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़

बिहार की टॉप 5 न्यूज़

1.पीएम मोदी के बयान पर सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव का पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए राजनीति के ध्रुवीकरण वाले बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को कोई तो नहीं बचा रहा है. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश दारोगा राय की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. जहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ काम करने का मौका मिला और उन्होंने किस तरह से मदद किया. बिहार में भी लोगों ने काम करने का मौका दिया है. अब केंद्र में जो लोग हैं कुछ भी बोलते रहते हैं. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. पीएम मोदी के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि हम किसी को नहीं बचाते हैं जो बचा रहा है. उन्हीं से जाकर ये सवाल पूछिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि लगभग एक हजार से ऊपर बीजेपी के विधायक हैं और तीन सौ से ज्यादा सांसद हैं. किसी एक के घर में छापा नहीं पड़ा.

See also  ये है Maruti Dzire की नई मॉडल – 1 लीटर में 40km चलेगी, कीमत होगी आपके बजट में..

2.तेजस्वी यादव ने बिहार दंत चिकित्सा संघ के सचिव से की मुलाकात

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को बिहार दंत चिकित्सा संघ के प्रदेश सचिव से मुलाकात की. इस दौरान संघ के प्रदेश सचिव डॉ अनवर अशरफ ने कहा कि बिहार में बड़ी संख्या में लोग दांत और मुंह की बीमारियों से ग्रसित हैं. इसका बड़ा कारण अस्पतालों में दंत चिकित्सकों की कमी होना है.
बिहार दंत चिकित्सा संघ के प्रदेश सचिव की अध्यक्षता में मिला प्रतिनीधि मंडल ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन उपमुख्यमंत्री को दिया. इस ज्ञापन में उन्होंने कई मांगों को शामिल किया है. संघ के प्रदेश सचिव डॉ अनवर अशरफ ने कहा कि लोगों को इलाज मुहौया कराने के लिए एडिशनल पीएससी तथा वैलनेस सेंटर पर दंत चिकित्सकों की बहाली शुरू की जाए.

3.राजभवन घेराव करने जा रहे BTET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां

पटना में पुलिस ने एकबार फिर छात्रों पर लाठियां भांजी है. पटना में परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे BTET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया है. पुलिस की लाठी चार्ज में कई प्रदर्शनकारी छात्र घायल हो गए हैं. प्रदर्शनकारी BTET अभ्यर्थी राजभवन का घेराव करने के लिए डाकबंगला चौराहे से आगे की ओर बढ़ रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की इस दौरान पुलिस की उनसे झड़प हो गई. इसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज कर दिया. इधर सरकार को सीटीईटी और बीटीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि 5 सितंबर तक सातवें चरण की बहाली प्रक्रिया नहीं शुरू की गई, तो पूरे बिहार में लाखों शिक्षक अभ्यर्थी आंदोलन पर उतर आएंगे.

See also  श्रमदान कर अपने जीवन को सुरक्षित करने में लगे हैं श्रमदानियों । ।

4.मैं घर बसाना चाहती हूं.. प्लीज हमें डिस्टर्ब ना करें..प्रेमी जोड़े की अपील

बिहार के वैशाली में प्रेमी संग फरार युवती ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वीडियो में युवती के मांग में सिंदूर भरा हुआ दिख रहा है. वायरल वीडियो में प्रेमिका वन्धन कुमारी अपनी शादी के बारे में बता रही है. प्रेमिका वंधन बता रही है कि मुझे किसी ने मुझे किडनैप नहीं किया है और ना ही कोई भगाकर लाया है. मैं अपनी मर्जी से विशाल से शादी की हूं. प्लीज हमें डिस्टर्ब ना करें, हम अपना घर बसाना चाहते हैं. प्रेमी जोड़े का यह वायरल वीडियो महनार का बताया जा रहा है. प्रेमी महनार थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी विशाल कुमार बताया जाता है. वहीं प्रेमिका महनार थाना क्षेत्र के ही एक गांव की निवासी 22 वर्षीय वन्धन कुमारी बताई जाती है.

5.टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं गोपालगंज के मुकेश, न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ मैच में झटके 5 विकेट

बिहार के गोपालगंज जिले के काकड़कुंड गांव के रहनेवाले मुकेश कुमार ने न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ पहले ‘अनाधिकृत’ टेस्ट मैच के शुरूआती दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए. ऐसे में मुकेश कुमार टीम इंडिया का हिस्सा बनने का बड़ा दावेदार माने जा रहे हैं. मैच शुरू होने से पहले मुकेश कुमार को कोच की ओर से इंडिया टीम का कैप प्रदान किया गया. डेब्यू मैच में गोपालगंज के मुकेश कुमार ने 23 ओवरों में 86 रन देकर पांच महत्वपूर्ण बैट्समैन के विकेट लिए हैं. पहले दिन के ही मैच में बेहतर गेंदबाजी की वजह से वह टीम इंडिया की तरफ से खेलने के बड़े दावेदार बन गए हैं.

See also  बिहार में लाल ईंट की बिक्री पर लगी रोक, जानिए – अब लोगों का घर कैसे बनेगा ?

The post Bihar Top 5 News: PM पर CM-डिप्टी सीएम का पलटवार, तेजस्वी की मुलाकात, बिहार के लाल का टीम इंडिया के लिए दावेदारी appeared first on Live Cities.

Leave a Comment