कोढ़ा/ शंभु कुमार
पल्स पोलियों कार्यक्रम 2022 सितंबर चक्र में होने वाली कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन सभी पर्यवेक्षकों के बीच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। सितंबर चक्र 18 तारीख से शुरू होने वाली है जिसको लेकर डब्लू एच ओ प्रतिनिधि संजय कुमार व बीएमसी शमयारा प्रविण ने जानकारी देते हुए बताया कि 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बुंद दवा पिला का प्रतिरक्षण किया जाएगा उसी संदर्भ में सभी पर्यवेक्षकों को आदेश दिया गया है कि ईट भट्ठा सहित मखाना फोड़ी वाले नवजात शिशु पर विशेष ध्यान देना है । सफल क्रियान्वयन हेतु दिनांक अग्रीम माइक्रोप्लान बना कर सभी पर्यवेक्षकों को सौपने हेतु कहा गया हैं।वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 सितंबर से सभी पर्यवेक्षकों और भेकसीनेटर का प्रशिक्षण का आयोजन किया भी किया जाएगा जो कि निम्नलिखित तारीख को निम्नलिखित स्थानो पे आयोजन किया जाएगा ।
जिसमें की सभी भेकसीनेटर को भेजना सुनिश्चित करें
(1) रौतारा 03/09/2022
(2) कोलासी 05/09/2022
(3) कोलासी 06/09/2022
(4) खैरिया 07/09/2022
(5) CHC कोढा 08/09/2022
(6) CHC कोढा 09/09/2022
(7) CHC कोढा 10/09/2022
समय 11 बजे दिन सभी पर्यवेक्षक अपने अपने टीम का माइक्रोप्लान निम्नलिखित ट्रेनिंग के दिनों में ही जमा कर दें ।वही प्रशिक्षण में चिकित्सा पदाधिकारी जगदीश चौधरी,डब्लू एच ओ प्रतिनिधि संजय कुमार , बीएमसी शमयारा प्रविण,प्रवेक्षक व्युटी कुमारी,नंद कुमार साह,कंचन कुमारी राजेश कुमार महतो व अन्य मौजूद थे।