कोढ़ा/शंभु कुमार
अमागी कालाजार छिड़काव कार्य को लेकर चक्र सितंबर से कालाजार बिमारियों से बचाव हेतु छिड़काव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है ।तैयारियां पूरी होने के उपरांत कालाजार बीमारियों से बचाव हेतु कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोढा में डाक्टर जय प्रकाश सिंह जिला भैक्टर बौर्न डिजिज नियंत्रण पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह के तत्वाधान में कालाजार छिड़काव कर्मियों के बीच एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
परिशिक्षण के दौरान मलेरिया निरीक्षक नंद कुमार मिश्र ने बताया कि सभी कर्मी ससमय तय माइक्रो प्लान के अनुसार क्षेत्रों में जाकर कार्य आरंभ करेंगे ।साथ ही बताया गया की कालाजार बालू मक्खी के काटने से होती है और इस मक्खी को मारने का एक ही उपाय है कि अपने सभी कमरों सहित गौशाला में पूर्ण रूप से सेनथेटिक पराथोराइड की दवा से छिड़काव कराना आवश्यक है । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने जानकारी दी की कोढा में कुल छह टीम लगाया जाएगा जो क्षेत्रों में जाकर छिड़काव का कार्य करने का कार्य करेंगे। चक्र आरंभ होने के पुर्व सभी दलों को छिड़काव से संबंधित आवश्यक उपकरण उपलब्ध करा दी जाएगी। कोढा कालाजार से मुक्त के कगार पर है ।
समय समय पर छिड़काव कार्य कराने से बालू मक्खी व कालाजार के खतरों से बचा जा सकता है।इस परिशिक्षण में समेली,कोढा,फलका के सभी छिड़काव कर्मी के साथ के टी एस अमरनाथ सिंह,केयर से पंकज व ओमकार के साथ कालाजार कैम्प प्रभारी निरज मिश्रा भी उपस्थित थे।वही इस प्रशिक्षण में एसएफडब्लू अमित कुमार,नंद कुमार साह, रविंदर कुमार, कैलाश पासवान व अन्य मौजूद थे।