बीजेपी ने जेडीयू के विधायकों को तोड़ा तो…उपेंद्र कुशवाहा आज खुब गरम हो गए

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में एक तरफ नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ सियासी खेला कर महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बना ली तो दूसरी तरफ मणिपुर में जेडीयू को भी बड़ा झटका लग गया है. उसके 6 में से पांच विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. देर रात इस राजनीतिक गतिविधि ने मणिपुर और बिहार दोनों जगह सियासी भूचाल ला दिया है. बीजेपी के जेडीयू विधायकों के तोड़ने के बाद जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा खुब गरम हो गए है. उन्होंने बीजेपी पर जोरदार तंज कसा है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वे पहले से तोड़-जोड़ की राजनीति कर रहे हैं. जब गठबंधन में थी तब से बीजेपी ये काम रही है.

जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी पार्टी हमारे पार्टी के पहले से बर्बाद कर रही है. एनडीय में रहते हुए हमलोग ये बात महसूस कर रहे थे. अब ये साबित हो रही है.बीजेपी का ये रवैया पुराना है. बीजेपी के हर आकर्मण को हमलोग मुकाबला करेंगे. बिहार में बीजेपी कुछ भी नहीं कर पाएंगे. जितना करने का प्रयास केरंगे, उतना ही हमलोग आहगे बढ़ेंगे.

क्षेत्रिए पार्टी को खत्म करने वाले बयान पर जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ये काम पहले से ही वे लोग कर रहे हैं. पहले वे छुपकर करते थे, क्योकि हमलोग उनके साथ थे. अब वे लोग खुलेआम काम कर रहे हैं. क्योकि अब हमलोग उनके साथ नहीं है. वहीं, 2024 से पहले सीएम नीतीश के डायमेज करने तैयारी वाले सवाल पर जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी पहले से रोज डायमेज कर रहे थे. लेकिन जनता हमारे साथ है. विपक्ष को एकता को बनाने में नीतीश कुमार को बड़ा रोल हैं.

See also  छपरा में चर्चित चांदी लूट कांड का खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार

आपको बता दें की पिछले 24 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश के एकमात्र जदयू विधायक तेकी कासो भाजपा में शामिल हो गये थे. 2019 में अरुणाचल विधानसभा चुनाव में जदयू के सात प्रत्याशी जीते थे, जिनमें से छह पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके थे. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार जहां जदयू को दूसरे राज्यों में मजबूत करने में जुटे है. इसी बीच मणिपुर में पार्टी के पांच विधायक अलग होकर भारतीय जनता पार्टी के साथ चले गए हैं.

The post बीजेपी ने जेडीयू के विधायकों को तोड़ा तो…उपेंद्र कुशवाहा आज खुब गरम हो गए appeared first on Live Cities.

Leave a Comment