Bihar Top 5 News: CM नीतीश सिखाएंगे सबक, तेजस्वी को झटका, लालू का सपना होगा पूरा, संचिता बनीं हिरोइन

लाइव सिटीज पटना: पटना में शनिवार को जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. वहीं बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बीजेपी को चुनौती दी है. अवकाश एवं यात्रा भत्ता (एलटीसी) घोटाला मामले में पूर्व राज्यसभा सदस्य व आरजेडी विधायक अनिल साहनी को दो साल की सुनाई गई है. सुशील मोदी ने बड़ा दावा करते हुए कि लालू प्रसाद यादव जल्द ही बिहार को जदयू मुक्त कर बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का सपना पूरा करेंगे. जबकि बिहार के भागलपुर की रहने वाली संचिता बासु टिकटॉक स्टार से हिरोइन बन गई है. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़.

बिहार की टॉप 5 न्यूज़

1.बीजेपी पर जमकर बरसे सीएम नीतीश, कहा-2024 के चुनाव में सिखा देंगे सबक

पटना में शनिवार को जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मणिपुर जदयू में टूट से जुड़े सवाल पर सीएम ने नाम लिए बिना कहा कि बीजेपी का यह कौन सा स्वभाव है सभी देख रहे हैं. एक नए ढंग का काम किया जा रहा है. यह संवैधानिक काम है क्या? नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष एकजुट हुआ तो 2024 में भाजपा को सबक सिखा देंगे. जनता बेहतर निर्णय लेगी. यह देश की जनता का चुनाव है.

2.मणिपुर प्रकरण पर जीतन राम मांझी की बीजेपी को चुनौती

मण‍िपुर में जदयू के छह में से पांच विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर बिहार की सियासत गरमा गई है. बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि आप किसी दल के विधायक को डरा करा, समझा-बुझाकर, लालच देकर, ब्‍लैकमेल कर अपने साथ ले सकते हैं पर उससे जनादेश आपके साथ नहीं जा सकता. यदि सच में आप सिद्धांत की बात करते हैं तो उन विधायकों को इस्‍तीफा दिलाकर उन्‍हें चुनावी मैदान में भेजिए. जनता तय कर देगी कि वह किनके साथ है.

See also  मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की 91 वीं जयंती पर विशेष

3.तेजस्वी यादव को बड़ा झटका, कोर्ट ने आरजेडी विधायक अनिल साहनी को सुनाई सजा

अवकाश एवं यात्रा भत्ता (एलटीसी) घोटाला मामले में पूर्व राज्यसभा सदस्य व आरजेडी विधायक अनिल साहनी को दो साल की सुनाई गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने एलटीसी घोटाले में अनिल साहनी को दो साल की सजा सुनाई है. सजा के साथ ही उन पर 3 लाख 25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. अनिल साहनी के अलावे एयर इंडिया के तत्कालीन सुपरिंटेंडेंट (ट्रैफिक) एनएस नायर और अरविंद तिवारी को भी सजा सुनाई गई है. हालांकि अनिल साहनी और अन्य तीन को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सभी दोषियों को जमानत देते हुए उनसे अपने पासपोर्ट कोर्ट में जमा कराने का भी आदेश दिया है. कोर्ट ने मामले में सभी दोषियों को बिना कोर्ट की इजाजत के देश छोड़ने से मना किया है. 29 अगस्त को अदालत ने अनिल साहनी समेत तीन को दोषी करार दिया था.

4.लालू का बेटे को सीएम बनाने का सपना होगा पूरा: सुशील मोदी का दावा

मण‍िपुर में जदयू के छह में से पांच विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर बिहार की सियासत गरमा गई है. पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में जदयू के सभी विधायकों के भाजपा में शामिल होने से पूर्वोत्तर के दो राज्य जदयू मुक्त हो गए और अब बिहार की बारी है. उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कि लालू प्रसाद यादव जल्द ही बिहार को जदयू मुक्त कर बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का सपना पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि जदयू पैसे लेकर दल-बदल कराने का अनर्गल आरोप लगा रहा है, जबकि सच यह है कि नीतीश कुमार की नीति और नीयत के विरुद्ध उनकी पार्टी में भारी विरोध पनप रहा है.

See also  वर्षो से लटका बिजली के तार के चपेट में आकर बच्चें की मौत

5.बिहार की संचिता बासु टिकटॉक स्टार से बनीं साउथ फिल्म की हिरोइन, पहली फिल्म रिलीज

बिहार के भागलपुर की रहने वाली संचिता बासु की पहचान अब तक टिकटॉक स्टार के रूप में थी. हालांकि अब वह साउथ इंडियन फिल्म जगत की हिरोइन बन चुकी हैं. सोशल मीडिया क्वीन संचिता बसु की पहली साउथ फिल्म रिलीज हो गई है. संचिता की फिल्म का नाम फर्स्ट डे फर्स्ट शो है. उनकी फिल्म का प्रमोशन साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने किया था. प्रमोशन के दौरान संचिता बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं. इस दौरान चिरंजीवी ने भी उनकी और उनके काम की काफी तारीफ की. चिरंजीवी ने संचिता को उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि आपका नाम संचिता बसु है तो मैं भी बॉस हूं. यह सुनते ही संचिता के साथ ही सारे लोग हंस पड़े.

The post Bihar Top 5 News: CM नीतीश सिखाएंगे सबक, तेजस्वी को झटका, लालू का सपना होगा पूरा, संचिता बनीं हिरोइन appeared first on Live Cities.

Leave a Comment