कैमूर: मंत्री श्रवण कुमार ने अधिकारियों के साथ की बैठक, विकास कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश

लाइव सिटीज कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे): कैमूर दौरे पर पहुंचे बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने समाहरणालय के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि जिले में मनरेगा के प्रति आम जनों की रवैया ठीक नहीं है. इसलिए मनरेगा में ऐसा कार्य कराया जाए कि इससे लोग लाभान्वित हो. जिले के सभी पंचायतों में मनरेगा से खेल मैदान व बाउंड्री का निर्माण कराया जाये. साथ ही मनरेगा से पंचायत या दूर दराज गांवों में खेल मैदान बनाया जाये और उसका चहारदीवारी निर्माण कराया जाये. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेल मैदान बनने से लाभ मिले.

मंत्री श्रवण कुमार ने आवास योजना की भी समीक्षा की एवं आवास योजना के दूसरी किस्त एवं तीसरी किस्त समीक्षा करने के बाद लाभार्थियों का भुगतान करने का निर्देश दिया. मंत्री ने स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने की बात कहते हुए कहा कि सेकेंड फेज के लिए स्वच्छता अभियान चालू किया जायेगा एवं इसके तहत सामूहिक शौचालय बनाया जायेगा. शौचालय के निर्माण बेहतर कराया जाये. वहीं जो व्यक्ति फर्स्ट फेज में शौचालय का निर्माण नहीं कराया है. सेकेंड फेज में शौचालय बनाने के लिए उस व्यक्ति को राशि मुहैया कराया जायेगा.

मंत्री श्रवण कुमार ने जीविका के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भगवानपुर, चैनपुर एवं अधौरा जंगलों से घिरा प्रखंड है. यहां बकरी पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए स्वयं सहायता समूह से बकरी पालन के लिए ऋण मुहैया कराया जाये. मंत्री ने कहा कि जल जीवन हरियाली मिशन के तहत कुओं का पक्की करण करा दिया जा रहा है. लेकिन सफाई नहीं किया जा रहा है. इसलिए कुआं को अभियान चलाकर पंचायतों द्वारा सफाई कराया जाये. जल जीवन हरियाली मिशन के तहत बनाये गये अमृत सरोवर, आवास योजना, पौधारोपण सहित विभिन्न विभागों का भी समीक्षा की और दिशा निर्देश दिये.

See also  Shane Watson ने की भविष्यवाणी, ये खतरनाक बल्लेबाज जिताएगा टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप

The post कैमूर: मंत्री श्रवण कुमार ने अधिकारियों के साथ की बैठक, विकास कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश appeared first on Live Cities.

Leave a Comment