धमदाहा में लालकार्ड जमीन खाली कराने गई पुलिस टीम पर हमला

 

IMG 20220903 WA0114  

पूर्णिया/विष्णुकान्त

धमदाहा: लालकार्ड धारियों को उनकी आवंटित जमीन पर जाने हेतु रास्ते का विवाद सुलझाने पहुंची प्रशाशन की टीम पर शुक्रवार को महादलितों ने अचानक से हमला बोल दिया,इसमें एसडीओ समेत कई पुलिसकर्मियों को चोट आई थी घटना की अगली सुबह शनिवार को पुनः प्रशाशन की टीम पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंची एवम रास्ते की जमीन पर स्थित करीब आधा दर्जन घरों को हटवाया ,हालांकि प्रशाशन की टीम के सामने महादलितों ने

IMG 20220903 WA0075  

हंगामा करने की कोशिश किया लेकिन प्रयाप्त संख्या में मौजूद पुलिस बल के सामने उनकी एक नहीं चली एवम जेसीबी की मदद से सारे घरों को हटाते हुए रास्ते को क्लियर करते हुए लाल कार्ड धारियों को दखल दिलाया गया,इस दौरान पूरा विष्णुपुर टोला पुलिस छावनी में तब्दील रहा,मौके पर धमदाहा अनुमण्डल के सभी थानों की पुलिस समेत जिले से मंगाए गए अतिरिक्त पुलिस बल ने मोर्चा संभाल रखा था

IMG 20220827 WA0116  

एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि लाल कार्ड धारियों को उनकी जमीन पर दखल दिलाने के साथ साथ रास्ते के विवाद को भी सुलझा दिया गया है एवम जो महादलित परिवार इस जमीन को अतिक्रमित किये हुए थे अगर वो भूमिहीन होंगे तो उन्हें भी जमीन मुहैया करवाया जाएगा ।

See also  कोढा में प्रथम दिवस पोलियो कार्यक्रम के उपरांत किया गया संध्याकालीन समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

Leave a Comment