सतत जीविकोपार्जन के तहत ग्रेजुवेशन करने वाली जीविका दीदी हुई सम्मानित

 

पूर्णिया/रौशन राही

शनिवार को धमदाहा प्रखण्ड अन्तर्गत अमृत जीविका संकुल मीरगंज में सतत जीविका से लाभान्वित ग्रेजुवेट दीदी का उत्साहवर्धन कार्यक्रम रखकर उन्हें उनकी कार्य की सराहना करते हुए फूल की माला, प्रशस्ति पत्र एवं फलदार वृक्ष देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ धमदाहा बीपीएम परिमल सौरभ,पूर्व मुखिया निभा देवी , पूर्व मुखिया किरण देवी, भारतीय स्टेट बैंक मीरगंज के शाखा प्रबंधक परिमल कुमार, यूबीजीबी मीरगंज शाखा के एकाउंटेंट चन्दन कुमार बीआरपी तापश तरफदाम सीसी कविता कुमारी, नूतन कुमारी, दीपक कुमार ने संतुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीपीएम परिमल सौरभ एवं पूर्व मुखिया किरण देवी व पूर्व मुखिया निभा देवी के अलावा बैंककर्मी थे 

कार्यक्रम के दरम्यान उपस्थित सभी अतिथियों को जीविका दीदी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया । वहीं स्टेट बैंक एवं ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अपनी बात रखते हुए कहा पहले ऋण लेने में परेशानी थी परन्तु जीविका एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें जुड़ने वाली दीदी को आसानी से कम ब्याज दर पर ऋण प्राप्त कर मनचाहा रोजगार करती है । वहीं जीविका के बीपीएम  परिमल सौरभ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि निःसहाय दीदी को सतत जीविका के तहत किराना दुकान के लिए एक लाख रुपया का अनुदान दिया जाता है । आज वैसे जीविका दीदी जो सतत जीविका का लाभ लेकर 4 हजार से अधिक महीना में धनार्जन कर रही है उन जीविका दीदी को ग्रेजुवेट कहा गया है । वैसे 56 जीविका दीदी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है । धमदाहा प्रखण्ड में कुल 5 संकुल हैं , विगत 31 अगस्त को एक संकुल में कार्यक्रम  हो गया है, मीरगंज के अमृत जीविका संकुल के बाद शेष अन्य संकुलों में कार्यक्रम होगा

साथ ही उन्होंने बताया कि वर्ष 2006 में जीविका गरीब लोगों के उत्थान के सबसे अच्छा जरिया बनकर आया क्योंकि जीविका आगे बढ़ाने का बहुत अच्छा विकल्प साबित हुआ । जीविका से जुड़कर दीदी आत्मनिर्भर बन रही है  ।   इस मौके पर  एरिया कॉर्डिनेटर रितेश कुमार, सीसी  कविता कुमारी, नूतन कुमारी, दीपक कुमार, एमबीके सतीश कुमार, एमआरपी नीलेश कुमार, श्रवण कुमार, विजय ऋषि, अजित कुमार  समेत सैकड़ो जीविका दीदी मौजूद थी ।  ग्रेजुवेट जीविका दीदी में पार्वती देवी, खुशबू देवी, बेबी  खातून, दुलारी देवी, कल्पना देवी, अभिलाषा देवी, पूर्णिमा देवी, सरिता देवी, अजमेरी खातुन, बानो खातुन समेत 56 ग्रेजुएट जीविका दीदी मौजूद थी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *