पूर्णिया:-बमबम यादव
भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुर मिलिक पंचायत में सरकारी राशि गड़बड़ी किये जाने का मामला लगातार पकड़ा जा रहा है | जाँच के दौरान बरिय अधिकारीयों ने जहाँ सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार में बड़े पैमाने पर अनियमितता पकड़ी है | वहीँ पंचायत के बड़ी भंसार में आंगनबाड़ी भवन जीर्णोधार में बड़ी गड़बड़ी पकड़ा है | जिले के बरिय अधिकारीयों ने जाँच के दौरान आंगनबाड़ी भवन के जीर्णोधार में निर्माण से ज्यादा राशि खर्च किये जाने का मामला पकड़ा है |
अधिकारीयों के द्वारा किये गए जाँच के दौरान अनियमितता छुपाने के उद्देश्य से संलिप्तों के द्वारा आंगनबाड़ी भवन का ताला तक नहीं खोला गया | जाँच के दौरान अधिकारीयों ने पाया की इसके जीर्णोधार में जेई श्रीकांत कुमार के द्वारा बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करते हुए छः लाख रुपया का इस्टीमेट बनाने का काम किया गया था | जबकि इसके इस्टीमेट बनाने के बाद लेखापाल संतोष कुमार के द्वारा नियम के बिरुद्ध अवैध तरीके से सरकारी राशि भेजने का काम कर दिया गया | जांच के लिए पहुंचे बरिय अधिकारीयों ने मौके पर साफ़-साफ़ कहा की इतनी राशि से तो नए भवन का निर्माण हो जाता |
जांच के लिए पहुंचे अधिकारीयों ने पाया की आंगनबाड़ी भवन के जीर्णोधार में बड़े पैमाने पर सरकारी राशि में जेई एवं लेखापाल के मिलीभगत से गड़बड़ी किया गया है | अधिकारीयों ने मौके पर मौजूद लोगों को आश्वस्त कराते हुए कहा की इसके दोषियों के उपर सख्त कारवाई किया जायेगा |बोले अधिकारी राजकुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पूर्णिया श्रीपुर पंचायत के आंगनबाड़ी भवन के जीर्णोधार में काफी ज्यादा गड़बड़ी पकड़ में आया है | पकड़े गए गड़बड़ी से सम्बंधित जांच रिपोर्ट बरिय अधिकारीयों को भेजा जायेगा | दोषियों के बिरुद्ध सख्त कारवाई किया जायेगा |