जनता दरबार में जब महिला ने कहा- समाज में जीने लायक नहीं छोड़ा है… तो जानिए सीएम नीतीश ने क्या लिया एक्शन

लाइव सिटीज, पटना: एनडीए से अलग होने के बाद महागठबंधन की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पहली बार जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुन रहे हैं. आज नीतीश कुमार गृह विभाग, राजस्‍व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध उत्‍पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी, कारा, सामान्‍य प्रशासन विभाग और खान एवं भूतत्‍व से संबंधित मामलों पर शिकायत सुन रहे हैं. इस दौरान एक महिला की बात सुनकर नीतीश कुमार भी चौंक गए. उन्होंने तुरंत विभाग को इस मामले में एक्शन लेने के लिए कहा.

जनता दरबार में सोमवार को एक महिला पश्चिम चंपारण से आई थी. वह मुख्यमंत्री के सामने बैठते ही रोने लगी. महिला ने कहा कि उसकी बेटी की तस्वीर को वॉट्सएप और फेसबुक पर डालकर वायरल किया जा रहा और बदनाम किया जा रहा है. डेढ़ साल हो गया लेकिन इस मामले में कुछ नहीं हो सका. उसने अपनी बेटी की शादी भी तय कर दी है. धमकी दी जाती है कि वह लड़की को उठवा ले जाएंगे. गोली चलवाएंगे. पूरा परिवार डरा हुआ है. समाज में जीने लायक नहीं छोड़ा है. इस पर नीतीश कुमार ने तुरंत संबंधित विभाग को फोन लगाकर कहा कि इस महिला की पूरी कहानी सुन लीजिए. इसको देख लीजिए और जरा तुंरत एक्शन लीजिए.

वहीं एक और मामला पश्चिम चंपारण से ही आया. जनता दरबार में आए युवक ने कहा कि उसकी भांजी का डेढ़ साल पहले अपहरण हो गया. उसकी उम्र मात्र 2.5 साल है. उसने कई जगह शिकायत की लेकिन आज तक बच्ची नहीं मिल सकी. उसने कहा कि एसपी, डीएसपी और डीआईजी तक से वो मिल चुका है. उसने कहा कि इसके पहले भी तीन बार उसके घर अपहरण हो चुका है. नीतीश कुमार ने तुरंत इस मामले को देखने के लिए कहा.

See also  मुकेश अंबानी की जान को ख़तरा – गृह मंत्रालय ने दी Z+ सिक्योरिटी

The post जनता दरबार में जब महिला ने कहा- समाज में जीने लायक नहीं छोड़ा है… तो जानिए सीएम नीतीश ने क्या लिया एक्शन appeared first on Live Cities.

Leave a Comment