मुकेश सहनी जी ने पटना के बाटागंज दीघा में शिक्षक दिवस के अवसर पर आईडियल पब्लिक स्कूल में आयोजित

VIP पार्टी सुप्रीमो व पूर्व मंत्री सन ऑफ मल्लाह श्री मुकेश सहनी जी ने पटना के बाटागंज दीघा में शिक्षक दिवस के अवसर पर आईडियल पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह में सम्मिलित होकर भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी तस्वीर पर माल्यार्पण की तथा समारोह में उपस्थित गुरुजनों एवं विद्यार्थियों को संबोधित की।

गुरु का हर किसी के जीवन में बहुत महत्व है। गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है। जीवन के सबसे पहले गुरु हमारे माता-पिता होते हैं लेकिन जीने का असली सलीका हमें शिक्षक ही सिखाते हैं।

IMG 20220905 WA0020 VIP पार्टी सुप्रीमो व पूर्व मंत्री सन ऑफ मल्लाह श्री मुकेश सहनी जी ने पटना के बाटागंज दीघा में शिक्षक दिवस के अवसर पर आईडियल पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह में सम्मिलित होकर भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी तस्वीर पर माल्यार्पण की तथा समारोह में उपस्थित गुरुजनों एवं विद्यार्थियों को संबोधित की।

सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं और सफलता की राह दिखाते हैं, इसलिए हम सभी को शिक्षकों के कार्यों में सहयोग करके पीढ़ी दर पीढ़ी को शिक्षित करने की आवश्यकता है।समस्त गुरुजनों व विधार्थियों को शिक्षक दिवस की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

See also  रहुईं थाना क्षेत्र इलाके के निजाम गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट

Leave a Comment