शिक्षक दिवस के अवसर पर डीईओ के हाथ पिता -पुत्र पहली बार हुए सम्मानित।

शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालंदा ने जिले के राष्ट्रपति और राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त सोलह -16 ‌शिक्षको को भी आमंत्रित कर जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यालय के सभागार में सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का आकर्षक पहलू यह था कि डॉ जयनंदन पाण्डेय और डॉ गणेश शंकर पाण्डेय दोनों पिता -पुत्र हैं। डॉ जयनंदन पाण्डेय जी को बर्ष -2002 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति महामहिम ……ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया था,ये श्री गांधी+2 उच्च विद्यालय,सिलाव में प्रभारी प्राचार्य थे तब इन्हें पुरस्कार प्राप्त हुआ था, और डॉ गणेश शंकर पाण्डेय जो वर्तमान समय में किसान+2 उच्च विद्यालय, घरहरा, नालंदा के प्रभारी प्राचार्य हैं इन्हें बिहार के मुख्यमंत्री ने वर्ष -2018 में राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया और यह पहला अवसर है कि जिले के डीईओ ने सभी राजकीय और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को सम्मानित किया है। इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ जयनंदन पाण्डेय ने इस आयोजन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालंदा को और उनकी पुरी टीम को हृदय से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह भी एक यादगार पल था जब हम पिता -पुत्र एक साथ सम्मानित हो रहे थे। ऐसा अवसर बहुत कम आता है। इस लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालंदा के प्रति मैं पुनः आभार व्यक्त करता हूं।

इस अवसर पर राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त, प्रभारी प्राचार्य डॉ गणेश शंकर पाण्डेय ने कहा कि यह क्षण मेरे लिए यादगार पल बन गया क्योंकि मैं अपने पिता जी के साथ -साथ दो गुरु जनों श्री सिद्धेश्वर प्रसाद सिन्हा और श्री राम हरि साहजी जिनके सानिध्य में प्राथमिक से माध्यमिक शिक्षा मैंने प्राप्त किया उनके साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय से सम्मान प्राप्त किया जो हमारे गौरवान्वित सुखद क्षण रहा ।

See also  न्यूज नालंदा – जानें हृदयविदारक घटना, बेटी की विदाई के पहले निकली पिता की अर्थी …

Leave a Comment