कृपया शोर मत मचाए बिहार की शिक्षा व्यवस्था सो रही है

 

IMG 20220905 WA0046  

मनीष कुमार / कटिहार।

शिक्षा विभाग से बेहतर आउटपुट की उम्मीद करने वाले शिक्षा मंत्री जरा ध्यान दीजिए, बिहार के शिक्षा व्यवस्था किस तरह से सो रही है।तस्वीरें कटिहार आजमनगर प्रखंड के महेशपुर पंचायत अंतर्गत श्रीकोल गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय श्रीकोल अनुसूचित जाति स्कूल कीहै, जहां शिक्षिका दीपाली बच्चों के कक्षा में पढ़ाते पढ़ाते कुर्सी पर ही आराम फरमाते हुए पूरी तरह नींद के आगोश में चली गई और खर्राटे मारने लगी। वही विद्यालय के कक्षा में मौजूद छात्र छात्र मैडम मैडम आवाज देकर नींद से जगाने की भरपूर कोशिश की मगर मैडम की नींद नहीं खुली।

IMG 20220803 WA0019  

वही विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक  से जब इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि दीपाली मैम बेहद करक है और उनको ज्यादा कुछ बोलने पर हंगामा करने लगती है, इसीलिए चुप रहना ही बेहतर है। 

IMG 20220803 WA0018  

वही लगातार मीडिया और स्थानीय लोगों के दबाव के बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक कार्रवाई की बात कह रहे हैं। निश्चित तौर पर जिस दौर में शिक्षा मंत्री शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शिक्षकों से आउटपुट की उम्मीद कर रहे हैं, उसी दौर में ऐसी तस्वीर काफी दुखद है।

See also  Irfan Pathan ने पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ की बोलती की बंद – कह दी दिल चुभने वाली बात..

Leave a Comment