लाइव सिटीज पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिट को मात दे रहे हैं. उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं रही और अब भाजपा के दरवाजे उनके लिए बंद हो चुके हैं. सुशील मोदी ने कहा कि 2013 में नीतीश कुमार ने कहा कि मिट्टी में मिल जाऊंगा, लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा, लेकिन 4 साल बाद उन्हें गलती का एहसास हुआ. 2017 में फिर भाजपा की शरण में आना पड़ा.
सुशील मोदी ने कहा कि आप कभी भाजपा को गाली देते हैं. कभी राजद को. कभी जीतन राम मांझी को कुर्सी पर बिठा देते हैं तो कभी उन्हें हटा देते हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनवाया, लेकिन 8 महीने बाद पलटी मार कर उनकी कुर्सी छीन ली और खुद मुख्यमंत्री बन गए. मोदी ने कहा कि नोटबंदी का समर्थन करते हुए जिस नीतीश कुमार ने बेनामी सम्पत्ति पर कार्रवाई की मांग की थी, वही बेनामी सम्पत्ति के आरोप में घिरे तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ सरकार चला रहे थे.
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि 20 महीने महागठबंधन-1 की सरकार चलाने के बाद नीतीश कुमार को घुटन होने लगी थी. उन्हें लालू प्रसाद के दबाव में राजद के बाहुबली नेता शहाबुदीन को छोड़ना पड़ा था. मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने नीतीश कुमार को “परिस्थितियों का मुख्यमंत्री” कहा और जिनके साथ काम करने में उनकी आत्मा गवाही नहीं देने लगी थी, उन्हीं के साथ फिर क्यों चले गए? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की गलतियों का खामियाजा बिहार को बार-बार भुगतना पड़ा. मोदी ने कहा कि महागठबंधन-2 से भी उन्हें जल्द निराशा होगी और जब फिर उनकी अन्तरात्मा कुछ कहेगी, तब नाक रगड़ने पर भी भाजपा के दरवाजे उनके लिए नहीं खुलेंगे.
सुशील मोदी ने कहा नीतीश कुमार से राज्य की जनता ऊब चुकी है और इन्हें बर्दाश्त नहीं कर सकती. मोदी ने पूर्व मंत्री कार्तिक पर आरोप लगाए की कार्तिक के लोग बेउर जेल जाकर राजू सिंह पर समझौते का दबाव बना रहे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कह रहे है कि बीजेपी के साथ समझौत कर बहुत बड़ी गलती की. नीतीश जी मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि 2013 में जब आपने बीजेपी से गठबंधन तोड़ा था. उस वक्त आपने क्या कहा था. संघ मुक्त भारत की बात कही थी आपने. आपने कहा था मिट्टी में मिल जाऊंगा लेकिन संघ और बीजेपी से हाथ नहीं मिलाऊंगा. फिर 3 साल के बाद क्यों हाथ मिला लिया.
The post नाक रगड़ने पर भी भाजपा के दरवाजे उनके लिए नहीं खुलेंगे, सुशील मोदी का CM नीतीश कुमार पर बड़ा हमला appeared first on Live Cities.