बरेटा गांव में बिजली चोरी में दो आरोपी पर मामला हुआ दर्ज।

सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़

फलका थाना क्षेत्र के बरेटा गांव में बिजली चोरी में दो आरोपी पर मामला हुआ दर्ज ‌फलका थाना अध्यक्ष उमेश पासवान के द्वारा बताया जाता है कि बिजली चोरी के आरोप में तथा विद्युत विभाग के कनीय अभियंता के आवेदन पर अभियुक्त अमित कुमार पिता कमलेश्वरी मंडल 

एवं सुमित्रा देवी पति लखन पासवान दोनों साकिन बरेटा पटवर टोला थाना फलका निवासी के विरोध में कनीय अभियंता विद्युत विभाग के आवेदन पर एवं केस नंबर 368 ऑब्लिक 2022 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर फालका पुलिस के द्वारा केस का अनुसंधान किया जा रहा है।

Leave a Comment