मनिहारी/ मो॰ जैद
मनिहारी नगर पंचायत के सफ़ाई कर्मियों ने नगर पंचायत के सामने सफ़ाई कर्मियों ने अपनी मांगों को टायर जला कर धरना प्रदर्शन किया। वही सफ़ाई कर्मियों के द्वारा ठेकेदार मनोज भारती के ऊपर कई तरह के आरोप लगाए सफ़ाई कर्मियों का कहना है. कि हमलोग मनिहारी नगर पंचायत के अंतर्गत कार्य करने वाले झाड़ुदार एवं नाला सफ़ाई, कचरा सफ़ाई, मवेशी के मरने पर उठाव के कर्मी है।
उनलोगों का कहना है कि हमलोग बीते बारह वर्षों से प्रतिदिन का मजदूरी प्रतिव्यक्ति दो सौ रुपये दिया जाता है। तथा वर्षों और रविवार के दिन का मजदूरी काट लिया जाता है । इसकी लिखित शिकायत पहले भी हमलोग ने मनिहारी नगर पंचायत प्रसाशन को दिया था। परंतु हमलोग की मांगों को नजर अंदाज कर दिया जाता है। इतने से रुपये में हमलोग घर का खर्चा नहीं चला पाते है।
हमलोग अपने बच्चों की पढाई नहीं करवा सकते है। बीमार होने पर पैसे की कमी के कारण इलाज नहीं करवा सकते हैं।वही सफ़ाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर नगर मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद,जिला पदाधिकारी कटिहार, कार्यपालक पदाधिकारी और मनिहारी अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ को अपनी मांगों का लिखित शिकायत किया।