घर वापसी के बाद राजद नेता का हुआ जोरदार अभिनंदन

IMG 20220906 WA0058 मनीष कुमार / कटिहार ।

मनीष कुमार / कटिहार ।

शहर के मिर्चाईबारी स्थित राजद नेता लाखो यादव के आवासीय कार्यालय में राजद की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री महेंद्र नारायण यादव ने किया है। इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व राज्य मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो, प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल, युवा के प्रदेश सचिव आशु पांडे,नदीम इकबाल, मणिकांत यादव मुख्य रूप से मौजूद थे। वहीं इस बैठक में मुख्य रूप से राजद नेता राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव का एक बार फिर से राजद में वापसी के बाद पार्टी से जुड़े नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। 

IMG 20220827 WA0038 मनीष कुमार / कटिहार ।

मणिकांत यादव एवं रामानंद यादव का भी एक बार फिर से वापसी के बाद अभिनंदन किया गया। इस दौरान राजद नेताओं ने राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव का फूल- मालाओं से जोरदार अभिनंदन किया। वही पूर्व मंत्री महेंद्र नारायण यादव ने कहा कि राजद नेता राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव के एक बार फिर से राजद में वापसी के बाद जिले में राजद और भी मजबूत होगा। वहीं पूर्व राज्य शिक्षा मंत्री डॉ ० राम प्रकाश महतो ने कहा कि कटिहार जिले के लिए यह अच्छी खबर है पार्टी के मजबूत नेता राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव को निष्कासन मुक्त किया गया है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के फैसले का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया है। 

IMG 20220803 WA0019 मनीष कुमार / कटिहार ।

वही युवा राजद के प्रदेश सचिव आशु पांडे ने कहा कि राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव के एक बार फिर से राजद में वापस आ जाने के बाद कार्यकर्ताओं में काफी उमंग हैं। जिसका आज सभी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार अभिनंदन किया जा रहा है। मौके पर राजद के मणिकांत यादव, रामानंद यादव,अजहर शेख, संतोष यादव, रामानंद यादव, श्याम लाल यादव,भीम यादव,राम प्रकाश यादव,वासुलाल,अनिल शर्मा,आशीष यादव, सोनू पांडे शुभम, ताहिर हुसैन, कालू, विनय यादव, बलराम यादव, राजा खान, सहित बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़े नेता एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद थे।

See also  17 से 19 नवंबर तक तीनों अनुमंडल में लगेगी चलंत लोक अदालत शिविर, मामलों का होगा ऑन द स्पॉट निपटारा - Nalanda Darpan - गाँव-जेवार की बात।

Leave a Comment