SBI खाताधारकों से पैसे जमा करने और निकालने पर लेते है चार्ज, जानिए – जुर्माने की लिस्ट..

डेस्क : एसबीआई के खाता धारकों के लिए यह खबर काम की है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के मुताबिक बैंक से पैसों की लेनदेन पर जुर्माने ने लगाए जाते हैं। बैंक ने एक लिमिट तय की है, उससे अधिक बार पैसा जमा करने या निकालने पर जुर्माना राशि भुगतान करना होगा। एसबीआई जुर्माने लगाने में माहिर माना जाता है। ऐसे में आपको ट्रांजैक्शन के नियमों को जान लेना चाहिए, ताकि आप जुर्माने से बच सकें। किसी भी जागरूक ग्रांहांकों को जुर्माना भरना सोभा नहीं देता। तो आइए विस्तार जानते हैं।

पैसे जमा करने पर लगेगा जुर्माना :

पैसे जमा करने पर लगेगा जुर्माना : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने तय सीमा से अधिक बार पैसे जमा करने पर जुर्माने का प्रावधान किया है। दरअसल यह नियम 1 अक्टूबर 2019 से एसबीआई ने लागू किया। इसके मुताबिक खाताधारक 1 महीने में बचत खाते में केवल तीन बार ही पैसे जमा कर सकता है, जो कि मुफ्त होगा। 3 से अधिक बार पैसे जमा करने पर उक्त ग्राहक को जुर्माने के तौर पर 50 रूपये प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा। इतना ही नहीं 50 रूपये जीएसटी के लिए लगेंगे।

पैसे निकाल ने पर भी पेनाल्टी :

पैसे निकाल ने पर भी पेनाल्टी : SBI से पैसे जमा करने के साथ-साथ निकासी की भी एक सीमा है। यदि कोई ग्राहक अपने बचत खाते से लिमिट से अधिक बार ट्रांजैक्शन करता है तो उसे जुर्माने के तौर पर कुछ रुपए का भुगतान करना होगा। यदि किसी ग्राहक के खाते पर 25000 रूपये हैं तो वैसे ग्राहक महीने में केबल तीन बार ही बैंक से पैसे निकाल सकते हैं, जो कि फ्री होगा। वहीं जिस ग्राहक के बैंक खाते में मंथली 25 से 50000 रूपये तक हो वैसे ग्राहकों को 10 बार मुफ्त में पैसे निकालने की अनुमति रहती है। बैंक खाते में 1 लाख औसत बैलेंस होने की स्थिति में ग्राहक 15 बार पैसे निकालने का अधिकारी होगा। इसके अलावा जिस ग्राहक के बैंक खाते में मंथली एक लाख से अधिक रुपए है वैसे ग्राहक अपनी सुविधानुसार कितनी बार भी पैसे निकाल सकता है।

See also  57 करोड़ की लागत से सरकारी बस स्टैंड में 750 लोगों की क्षमता का बनेगा

Leave a Comment