मोदी को पटखनी देने दिल्ली की गलियों में पैदल ही घूम रहे नीतीश कुमार, CM को देख इलाके के लोग रह गए हैरान

लाइव सिटीज पटना: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के खिलाफ अभी से ही माहौल तैयार हो रहा है. देश में विपक्ष की एकजुटता के अपने मिशन में नीतीश कुमार ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल, मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव समेत कई नेताओं से मुलाकात की. दिल्ली दौरे के तीसरे दिन आज नीतीश कुमार कई और विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसी कड़ी में नीतीश कुमार ने विपक्षी नेताओं से मिलन के क्रम में आज सबसे पहले सीपीआई एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात की. इस दौरान सीएम नीतीश दिल्ली की गलियों में कुछ दूर तक पैदल ही चले. अपनी गलियों को बिहार के सीएम को इस तरह पैदल चलते देख लोग हैरान रह गए.

दरअसल दिल्ली दौरे के तीसरे दिन आज नीतीश कुमार कई और विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसी दौरान सीएम नीतीश सीपीआई एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मिलने पहुंचे. सीएम नीतीश लक्ष्मी नगर मेट्रो के पास अपने काफिले से उतरे और वहां से पैदल ही गलियों से होते हुए सीपीआई एमएल के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात की. बिहार के सीएम नीतीश कुमार को गलियों में पैदल चलते देख इलाके के लोग भी हैरान रह गए. दिल्ली की गलियों में पैदल चलकर सीएम ने साफ संकेत दे दिया है कि आगे बीजेपी की राह बहुत मुश्किल होने वाली है.

बुधवार को सीपीआई एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात करने के बाद सीएम नीतीश कुमार दोपहर 3:30 बजे एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करने वाले हैं. वहीं शाम 5:15 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे और देश की नई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगे. इससे पहले नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ एकीकृत मोर्चा बनाने पर विपक्षी नेताओं से बातचीत करने सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की.

See also  भर्री में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन।

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली दौरे के दूसरे दिन सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से से मुलाकात की. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला से भी मिले. वहीं दिल्ली में अखिलेश यादव, सीएम अरविंद केजरीवाल और लेफ्ट नेताओं से नीतीश कुमार ने मुलाकात की और BJP के खिलाफ रणनीति पर चर्चा हुई.

बता दें कि विपक्ष एकता को मजबूत करने की मुहिम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली गए हैं. सीएम नीतीश कुमार सोमवार को दिल्‍ली पहुंचे. दिल्ली पहुंचने पर सीएम ने देर शाम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की. अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन नीतीश कुमार आज और कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार उन सभी दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं जो भाजपा के विरोधी हैं या उनके साथ मिलकर काम नहीं करते. इधर जेडीयू भी उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष के राष्ट्रीय चेहरे के तौर पर पेश कर रही है. नीतीश कुमार देश में वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं.

The post मोदी को पटखनी देने दिल्ली की गलियों में पैदल ही घूम रहे नीतीश कुमार, CM को देख इलाके के लोग रह गए हैरान appeared first on Live Cities.

Leave a Comment