शौचालय की टंकी के लिए खोदे जा रहे गड्ढ़े में गिरा दीवार, काम कर रहे दो मजदूरों की गई जान

लाइव सिटीज, भागलपुर: नवगछिया के गोपालपुर थाना अंतर्गत सैदपुर गांव में शौचालय के सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलने के दौरान तीन मजदूरों का दम घुटने लगा. इसी दौरान दो की मौत हो गई. वहीं एक को बेसुध हालत में टैंक से बाहर निकाला गया. उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. मृतकों में राजमिस्त्री और मजदूर शामिल हैं.

घटना की सूचना पर गोपालपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष सभी थाना के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. गोपालपुर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा है. मिली जानकारी के अनुसार सैदपुर गांव के शिक्षक निर्मल कुमार के घर निर्माण के साथ शौचालय का निर्माण कराया जा रहा था. इसी में गांव के तीन मजदूर द्वारा काम कर रहे थे. शौचालय के सेप्टिक टैंक की शटरिंग आज ही खुलनी थी. इसी काम के लिए तीनों टैंक के अंदर उतरे.

सैदपुर गांव निवासी राज मिस्त्री राजीव कुमार पंडित, मनोहर पंडित एवं सैदपुर डाबरा गांव निवासी सिंटू शर्मा जैसे ही टैंक में उतरे तीनों का दम घुटने लगा, इससे वहां पर खलबली मच गई. स्थानीय लोगों के द्वारा एक दूसरे को सूचना दिया गया. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से एक-एक कर तीनों को निकाला गया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.मृतक के बड़े भाई हरेंद्र साह का आरोप था कि यदि गृह निर्माण में लगे ठेकेदार द्वारा जबरन दोनों मजदूरों से लापरवाही के साथ काम कराया जा रहा था.

The post शौचालय की टंकी के लिए खोदे जा रहे गड्ढ़े में गिरा दीवार, काम कर रहे दो मजदूरों की गई जान appeared first on Live Cities.

See also  गोगलगायींमुळे नुकसान झालेल्या शेतकऱ्यांना NDRF निकषांच्या तिप्पट मदत द्या: धनंजय मुंडे

Leave a Comment