मिशन दिल्ली पर बोले नीतीश- सब एकजुट होने पर राजी, सभी पार्टियों से अच्छे से हुई बातचीत

लाइव सिटीज, दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभी तक का दिल्ली दौरा व्यस्त रहा है. दो दिनों के दौरान नीतीश कुमार राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं से अलग-अलग मुलाकात कर चुके हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों को एक जुट करने में लगे हैं. इसी सिलसिले में वो दिल्ली प्रवास में हैं. आज उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे, जहां उनसे मुलाकात के बाद मीडिया से बता करते हुए कहा कि थर्ड फ्रंट नहीं मेन फ्रंट बनाएंगे. मेन फ्रंट के नीचे सभी पार्टी काम करेगी और इसके लिए सभी विपक्ष दल सहमत भी है.

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने कहा कि पिछले महीने 9 तारिक को निर्णय लिया और 10 अगस्त के नई सरकार बनी. बिहार के सात पार्टियां एकजूट होकर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी. निर्णय के बाद अनेक पार्टियों के नेताओं का अनेक जगहों से फोन आया. सभी लोगों ने कहा कि ये अच्छा फैसला है. उसी सिलसिले में सभी ने मिलने आए. सभी से बात हुई. सोनिया गांधी जी अभी बाहर गई हैं, आएंगी तो उनसे बी मिलने आएंगे. अनेक पार्टियों से मुलाकात हुई है. सभी से बहुत अच्छे ठंग से बात हुई है. सभी राज्यों जो विपक्षी दल हैं, अगर वे आपस में मिलेंगे तो देश का एक अलग भी माहौल बन जाएगा. और 2024 का चुनाव अच्छा होगा. सभी से बहुत अच्छी से बातचीत हुई है.

आपको बता दें की 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष को एकजुट करने की कवायद में नीतीश कुमार दिल्ली में विपक्षी नेताओं से मुलाकात की. अगर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के मुलाकात को हटा दे तो नीतीश कुमार ने सोमवार से लेकर बुधवार तक 10 विपक्षी नेताओं से मुलाकात की. इस मुलाकात में सबसे पहले उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से की, उसके बाद जेडीएस, सपा, आप, सीपीएम, सीपीआई, सीपीआई एमएल, एनसीपी, इनेलो के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद सभी नेताओं ने नीतीश कुमार के इस मुहिम की सराहना की. सभी नेताओं ने आगे विपक्षी एकता को एक मंच पर लाने में अपनी सहमति जताई है.

See also  बिहार के एक और शहर से जल्द शुरू होने वाली है घरेलू उड़ानें,जाने कब से होगी स्टार्ट

The post मिशन दिल्ली पर बोले नीतीश- सब एकजुट होने पर राजी, सभी पार्टियों से अच्छे से हुई बातचीत appeared first on Live Cities.

Leave a Comment